Advertisement
कोयलाकर्मियों को हो रहा आर्थिक नुकसान : राघवन
उरीमारी: बरका-सयाल क्षेत्र के उरीमारी स्थित पोटंगा वर्कशॉप में कोयला कर्मियों के 10 वें वेतन समझौता के विरोध में कोलफिल्ड मजदूर यूनियन ने सभा की. सभा में यूनियन के महामंत्री राघवन रघुनंदन ने कहा कि 10 वां वेतन समझौता में मजदूरों को कुछ नहीं मिला है. मजदूरों को सिर्फ ठगने का काम हुआ है. समझौते […]
उरीमारी: बरका-सयाल क्षेत्र के उरीमारी स्थित पोटंगा वर्कशॉप में कोयला कर्मियों के 10 वें वेतन समझौता के विरोध में कोलफिल्ड मजदूर यूनियन ने सभा की. सभा में यूनियन के महामंत्री राघवन रघुनंदन ने कहा कि 10 वां वेतन समझौता में मजदूरों को कुछ नहीं मिला है. मजदूरों को सिर्फ ठगने का काम हुआ है.
समझौते के अनुसार, वेतन में जो बढ़ोतरी दिखायी जा रही है, वह मजदूरों से ही लेकर मजदूरों को वापस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया में श्रमिक संगठनों की सदस्य संख्या को देखें, तो जिन श्रमिक संगठन के नेताओं ने वेतन समझौता पर हस्ताक्षर किया है, उनकी सदस्य संख्या 50 प्रतिशत से भी कम है. उन्होंने कहा कि समझौते के तहत मजदूरों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है. कोयला मजदूर एकजुट होकर इसका हर स्तर पर विरोध करें. सभा में यूनियन के केंद्रीय सचिव उदय कुमार सिंह ने कहा कि कोयला श्रमिकों की एकजुटता इस बात को साबित करती है कि कर्मियों को यह वेतन समझौता स्वीकार नहीं है. कोयला कर्मी यह पूरी तरह समझ चुके हैं कि उन्हें ठगा गया है.
कहा कि अब वक्त आ गया है कि मजदूर अपने अधिकारों के लिए बड़ी लड़ाई की खातिर तैयार रहें. सभा को अशोक शर्मा, रामाकांत दुबे, शाहनवाज ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर अशोक गुप्ता, विनोद साव, मनोज कुमार, संतोष यादव, सुरेंद्र ठाकुर, रतन कुमार, सुभाष तिवारी, गंगाधर, राजाराम बेदिया, जब्बार उपस्थित थे. बताया गया कि वेतन समझौता के विरोध में 31 अक्तूबर को बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement