चितरपुर : रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया. रजरप्पा प्रोजेक्ट, चितरपुर के राजाबांध, सती पोखर, नया पोखर, भैरवी नदी, बड़कीपोना, छोटकीपोना, मुरुबंदा, बोरोबिंग, लारी, सुकरीगढ़ा, मायल, सांडी, मारंगमरचा के छठ घाटों पर व्रतियों ने गुरुवार शाम को अस्ताचलगामी व शुक्रवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. व्रतियों ने छठी मां की पूजा-अर्चना की.
इसके बाद लोगों के बीच प्रसाद स्वरूप ठेकुआ, केला व सेव का वितरण किया गया. सभी छठव्रती शिवालय मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर, मंडई पहुंच कर पूजा-अर्चना की. छठ पूजा को लेकर विभिन्न
घाटों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी. चितरपुर के राजाबांध तालाब के बीच में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. यह क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र था. पूरा क्षेत्र छठ गीतों से गूंज रहा था.