21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुजू रेलवे साइडिंग में कार्य ठप कराया

कुजू: कुजू रेलवे साइडिंग में आयरन ओर अनलोडिंग व डंपर के आवागमन के कारण उड़ रहे धूल से क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण के रोकथाम, रोजगार, विस्थापित, प्रभावित, ग्रामीण, बेरोजगार युवकों को रोजगार, जल छिड़काव आदि की मांग को लेकर सोमवार को रैयत विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों ने आयरनओर से लदे रैक को करीब ढाई घंटे […]

कुजू: कुजू रेलवे साइडिंग में आयरन ओर अनलोडिंग व डंपर के आवागमन के कारण उड़ रहे धूल से क्षेत्र में फैल रहे प्रदूषण के रोकथाम, रोजगार, विस्थापित, प्रभावित, ग्रामीण, बेरोजगार युवकों को रोजगार, जल छिड़काव आदि की मांग को लेकर सोमवार को रैयत विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों ने आयरनओर से लदे रैक को करीब ढाई घंटे तक खाली नहीं होने दिया.

रैयत विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि फैक्टरी मालिक, ठेकेदार व ट्रांसपोर्टर हमारी मांग को ध्यान नहीं दिया तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा. उल्लेखनीय हो कि रैयत विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों द्वारा 10 दिन पूर्व भी उक्त मांग को लेकर आयरनओर रैक के कार्य को करीब ढाई घंटे के लिए ठप कराया था.

बंद कराने वालों में विकास कुमार, अविनाश कुमार, ब्रजेश कुमार, अशोक प्रसाद, श्याम प्रसाद, भोला साव, पंकज मेहता, रिक्की कुमार, दीपक कुमार, भरत कुमार, आनंद कुमार, निक्की कुमार, विशाल साहू, रवि साहु, अजीत महतो, विन्नु मेहता, संदीप प्रसाद सहित बड़ी संख्या में विस्थापित, प्रभावित, बेरोजगार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें