हिटलर की तरह काम कर रही है सरकार : भुवनेश्वर पूर्व सांसद ने पीटीपीएस सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन कियासमाचार का फोटो फाइल 22 पीटीआर सी में पत्रकारों को जानकारी देते भुवनेश्वर व अन्यपतरातू. रघुवर सरकार ने झारखंड की धरोहर को एनटीपीसी को सौंप दिया. यहीं से पीटीपीएस प्लांट व यहां रहनेवाले लोगों के बुरे दिन का आगाज हो गया. उक्त बातें पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने पीटीपीएस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करनेवाली भाजपा सरकार ने पीटीपीएस में सबका विनाश किया है. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में जनता भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी. श्री मेहता ने कहा कि पीटीपीएस, किसानों पर हो रहे शोषण, महंगाई, बेरोजगारी को लेकर विपक्षी दलों की बैठक रखी जायेगी और उक्त मुद्दों पर रणनीति तय कर आंदोलन किया जायेगा. कहा कि रघुवर सरकार हिटलर की तरह काम रह रही है. लगभग 12 हजार किसानों ने ऋण के बोझ तले दबे होने पर आत्महत्या कर चुके हैं. श्री मेहता ने बताया कि मोदी सरकार ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन एक साल में मात्र एक लाख 47 हजार लोगों को ही रोजगार मिल पाया. नोटबंदी के कारण करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हुए. मौके पर सीपीआइ किसान सभा के महासचिव महेंद्र पाठक, सीमा राय, विनोद सिन्हा, कमरेंद्र कुमार, चंद्रचुड़ राय, लोकेश आनन्द उपस्थित थे.
हिटलर की तरह काम कर रही है सरकार : भुवनेश्वर
हिटलर की तरह काम कर रही है सरकार : भुवनेश्वर पूर्व सांसद ने पीटीपीएस सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन कियासमाचार का फोटो फाइल 22 पीटीआर सी में पत्रकारों को जानकारी देते भुवनेश्वर व अन्यपतरातू. रघुवर सरकार ने झारखंड की धरोहर को एनटीपीसी को सौंप दिया. यहीं से पीटीपीएस प्लांट व यहां रहनेवाले लोगों के बुरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement