प्रदर्शनी सह मेले की शुरुआत मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने की. मुख्य अतिथि मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है. उन्होंने संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय व विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की. विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक महेश कुमार अग्रवाल ने मंत्री का स्वागत श्रीफल प्रदान कर किया. अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने शॉल ओढ़ा कर, उपाध्यक्ष घनश्याम महतो ने श्रीमदभागवत गीता प्रदान कर आैर सचिव प्रदीप कुमार बेरलिया ने कलम व डायरी प्रदान कर मंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार सिंह ने की.
Advertisement
राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी, प्रदर्शनी से बच्चों का होगा वैज्ञानिक विकास
रामगढ़: बाजारटांड़ स्थित राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को विद्यालय स्तरीय विज्ञान सह गणित मेला का आयोजन किया गया. विज्ञान मेले में कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं ने समूह बना कर मॉडल का प्रदर्शन किया. चतुर्थ व पंचम कक्षा को शिशु वर्ग, कक्षा छह से आठ वर्ग को बाल वर्ग तथा कक्षा नौ […]
रामगढ़: बाजारटांड़ स्थित राम प्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को विद्यालय स्तरीय विज्ञान सह गणित मेला का आयोजन किया गया. विज्ञान मेले में कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं ने समूह बना कर मॉडल का प्रदर्शन किया. चतुर्थ व पंचम कक्षा को शिशु वर्ग, कक्षा छह से आठ वर्ग को बाल वर्ग तथा कक्षा नौ व 10 को किशोर वर्ग में रखा गया था.
धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाचार्य मणिभूषण मिश्रा ने किया. मौके पर बनाये गये मॉडलों का निरीक्षण मुख्य अतिथि ने किया. मौके पर सुनील कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, नेपाल महतो, सुनील कुमार गोयल, आजसू के जिला सह सचिव पंकज कुमार वर्णवाल, सुनील कुमार, संजय कुमार, योगेंद्र प्रसाद सिंह, रवि खंडेलवाल, दयाशंकर उपाध्याय, आशीष कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार, राजीव कुमार दास, विभाष चंद्र गोस्वामी, दयाशंकर तिवारी, कुमकुम झा, रेणु साह, संगीता मिश्रा, बबिता कुमारी, सोमा चाकी, अंजू कुमारी, रितिका रंजन, बबिता रानी, अनुराधा कुमारी, प्रियंका सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement