22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुबिली कॉलेज में कौशल विकास योजना शुरू, परिवर्तन के सूत्रधार होते हैं युवा

भुरकुंडा: जुबिली कॉलेज महिला शाखा, भुरकुंडा में शनिवार से झारखंड सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन प्राचार्य आरके दास, संस्था के प्रवीण कुमार व कमल किशोर सिंह ने किया. मौके पर प्राचार्य श्री दास ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही कौशल विकास योजना छात्र-छात्राओं के लिए काफी […]

भुरकुंडा: जुबिली कॉलेज महिला शाखा, भुरकुंडा में शनिवार से झारखंड सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन प्राचार्य आरके दास, संस्था के प्रवीण कुमार व कमल किशोर सिंह ने किया. मौके पर प्राचार्य श्री दास ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही कौशल विकास योजना छात्र-छात्राओं के लिए काफी लाभदायक है. उन्होंने कहा कि युवा परिवर्तन के सूत्रधार होते हैं. नये प्रयोगों को अंगीकार करते हैं. नये विचारों व विकास के वाहक होते हैं.

उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवा यह सुनिश्चित भी करते हैं कि उनके विचारों को सुना जाये. वे न केवल राष्ट्र के भविष्य हैं, बल्कि विकास की गाथा के सहभागी भी हैं. आज कई ऐसे युवा हैं, जो डिग्रियां प्राप्त कर चुके हैं, बावजूद वह रोजगार के लिए भटक रहे हैं. कौशल विकास योजना से युवाओं में एक रोजगार की संभावना जगी है.

संस्था के ट्रेनिंग ऑफिसर प्रणव कुमार ने कहा कि 440 घंटे का यह प्रशिक्षण है. इसमें विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है. योजना में इंटर व स्नातक पास सहित अन्य विद्यार्थी भी इसका लाभ उठा सकते हैं. प्रशिक्षण के बाद संस्था द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. यह कार्यक्रम नि:शुल्क है. कौशल विकास प्रशिक्षण में दो सौ विद्यार्थी शामिल हुए. मौके पर डॉ अरुण कुमार सिंह झा, डॉ मंजूर अहमद, अरुण सिंह, डॉ महेंद्र पांडेय, डॉ श्यामसुंदर पांडेय, प्रो मनोज कुमार सहित प्रसुन्न सिंह, कुमारी मुन, किरण, नंदिनी, शिवम, ओम, आकांक्षा, रिषु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें