उन्होंने कहा कि हर पर्व-त्योहार हमें आपसी भाईचारे का संदेश देता है. हमें पर्व-त्योहार को मिल-जुल कर मनाना चाहिए. उपायुक्त राजेश्वरी बी व एसपी कौशल किशोर ने भी रामगढ़ के लोगों को शुभकामना देते हुए आपसी भाईचारे बनाये रखने की अपील की. जिला मैदान में 110 फुट का रावण का पुतला, 85 फुट का कुंभकर्ण का पुतला तथा 80 फुट के मेघनाद के पुतले का निर्माण किया गया था.
पुतलों का दहन अतिथियों ने किया. मौके पर कलाकारों ने रामलीला का प्रदर्शन किया. आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी, सचिव महावीर अग्रवाल, राजेश गोयनका, गंगा भगत, रवींद्र सिंह, छाबड़ा बिट्टी, अनुज मित्तल, राकेश गुप्ता, दिनेश शर्मा, धर्मेंद्र साव भोपाली, अभिमन्यु कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा मनीष गोयल, वीरू सिंह, पप्पू जस्सल, मुन्ना प्रसाद, पंकज वर्णवाल, इंद्रपाल सिंह सैनी, प्रभात अग्रवाल, आनंद कुशवाहा, नीरज मंडल, शक्ति बाबा, कैलाश रजक ने सराहनीय योगदान दिया.