Advertisement
श्याम महोत्सव आज होगी पुष्प की होली
भक्ति से ही मिलती है शक्ति : निशि. भुरकुंडा. मारवाड़ी युवा मंच भुरकुंडा के तत्वावधान में छठा श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. तीन दिवसीय श्याम महोत्सव के दूसरे दिन महाआरती, श्याम पाठ व भंडारा का आयोजन किया गया. श्याम पाठ में महिला श्रद्धालुओं द्वारा श्याम पाठ किया जा रहा है. शाम को […]
भक्ति से ही मिलती है शक्ति : निशि.
भुरकुंडा. मारवाड़ी युवा मंच भुरकुंडा के तत्वावधान में छठा श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. तीन दिवसीय श्याम महोत्सव के दूसरे दिन महाआरती, श्याम पाठ व भंडारा का आयोजन किया गया. श्याम पाठ में महिला श्रद्धालुओं द्वारा श्याम पाठ किया जा रहा है.
शाम को आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जा रहा है. महाआरती में पतरातू की समाजसेवी निशि पांडेय शामिल हुई. निशि पांडेय ने कहा कि भक्ति से ही शक्ति मिलती है. ऐसे कार्यक्रमों से क्षेत्र में भक्ति का संचार होता है. शनिवार शाम आठ बजे से श्याम महोत्सव की शुरुआत पूजा-अर्चना से की जायेगी. पंडित गोविंद शर्माअनुष्ठान करायेंगे.
मुख्य यजमान श्याम सुंदर अग्रवाल, प्रवीण राजगढ़िया, बाबूलाल अग्रवाल शामिल होंगे. दिल्ली, बिहार व अन्य राज्यों से आये भजन गायकों द्वारा भजन की प्रस्तुति की जायेगी. भजन सम्राट नंदू शर्मा, भटिंडा से बबली शर्मा, समस्तीपुर से गिन्नी कौर, दिल्ली से मयूर रस्तोगी द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा. भजन संग्रह नमन पुस्तक का विमोचन, वेबाइसाइट लांच किया जायेगा. छप्पन भोग व पुष्प की होली, महाआरती की समाप्ति पर प्रसाद का वितरण किया जायेगा. सभी कार्यक्रम श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा परिसर में होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement