23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

168 ग्रामीण डाकसेवक हड़ताल पर

रामगढ़ :अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा शाखा संघ के तत्वावधान में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही. रामगढ़ जिला में हड़ताल का व्यापक असर है. जिले में 66 शाखा डाकघर पूरी तरह से बंद है. उप डाकघर व प्रधान डाकघर में भी हड़ताल का असर नजर आ रहा है. डाकघरों […]

रामगढ़ :अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा शाखा संघ के तत्वावधान में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही. रामगढ़ जिला में हड़ताल का व्यापक असर है. जिले में 66 शाखा डाकघर पूरी तरह से बंद है. उप डाकघर व प्रधान डाकघर में भी हड़ताल का असर नजर आ रहा है. डाकघरों का काम बंद है. जिले के 168 ग्रामीण डाकसेवक पूरी तरह से हड़ताल पर हैं.
शुक्रवार को संघ के तत्वावधान में हड़ताली डाकसेवकों ने प्रधान डाकघर के समक्ष धरना दिया. कहा कि अगर शीघ्र ही हमारी चार सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो उप डाकघर व प्रधान डाकघर को भी बंद करा दिया जायेगा. प्रधान डाकघर के समक्ष धरने पर सर्वेश कुमार, मो नसीम अख्तर, किशोर राम, प्रमोद प्रसाद, राजाराम सिन्हा, सुखदेव ठाकुर, आनंद कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण नायक, नरेंद्र नायक, शंभु सिन्हा, संजय कुमार, सुकर मुंडा, देवेंद्र कुमार, अनिल यादव, शंभु कुमार, दिलीप मरांडी, अरविंद कुमार, सत्यनारायण गुप्ता, चामू महतो, बीरबल मांझी, विश्वेश्वर पासवान, चंदन कुमार, हरिदास महतो, चंद्रपाल सिन्हा, हसीब अंसारी, प्रकाश, रीतेश कुमार, सुनीता, श्वेता सिंह, शमीम अंसारी, राजू नायक, रामचंद्र महतो, प्रभु मुंडा शामिल थे.
भूख -हड़ताल पर बैठे परिजन
न्यायालय के आदेश के बाद भी जमीन पर दखल नहीं दिलाने के विरोध में शुक्रवार को पतरातू के सुनील पाहन अपने परिजनों के साथ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे. इस सबंध में सुनील पाहन ने एसडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है.
इसमें लिखा गया है कि मौजा घुटूवा थाना नंबर 59 थाना पतरातू जिला रामगढ़ के खाता नंबर 39 की जमीन सर्वे खतियान में मेरे पूर्वज सुदू पाहन के नाम पर दर्ज है. इस पर गैर आदिवासी बलराम ठाकुर द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. मेरे द्वारा किये गये केस में भूमि सुधार उप समाहर्ता के यहां चले केस के बाद भू -वापसी का आदेश जारी हुआ. बलराम ठाकुर ने इसके खिलाफ अपर समाहर्ता के यहां अपील की. अपर समाहर्ता के यहां अपील निरस्त कर दी गयी आैर अंचल अधिकारी, पतरातू को दखल दिलाने का आदेश दिया गया.
इस आदेश के एक वर्ष बाद भी आज तक उक्त जमीन पर दखल नहीं मिली. अंचल अधिकारी से पूछने पर वे टाल-मटोल करते हैं. सुनील पाहन ने जमीन पर दखल दिलाने की मांग की है. मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन की प्रतिलिपि उपायुक्त रामगढ़ व मुख्य सचिव झारखंड को प्रेषित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें