Advertisement
शिक्षा के लिए शहर से गांव आयेंगे विद्यार्थी
प्रथम अोडीएफ प्रखंड में खुला प्रथम इंटर कॉलेज दुलमी/चितरपुर : झारखंड में खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) प्रखंड दुलमी में बुधवार को प्रथम इंटर कॉलेज रीझूनाथ चौधरी मेमोरियल महाविद्यालय शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो एवं पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने […]
प्रथम अोडीएफ प्रखंड में खुला प्रथम इंटर कॉलेज
दुलमी/चितरपुर : झारखंड में खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) प्रखंड दुलमी में बुधवार को प्रथम इंटर कॉलेज रीझूनाथ चौधरी मेमोरियल महाविद्यालय शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो एवं पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. मुख्य अतिथि श्री महतो ने कहा कि झारखंड में विकास हमारी कल्पना है.
चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से इस क्षेत्र की पहचान अलग बनी है. पहले गांव के छात्र उच्च शिक्षा के लिए शहर की और जाते थे. अब शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहर से गांव आयेंगे. यह क्षेत्र धान, शकरकंद, आलू व प्याज के रूप में जाना जाता था.
अब इस क्षेत्र के छात्र डॉक्टर व इंजीनियर बनेंगे. छोटे से गांव में पैदा हुए रीझूनाथ चौधरी ने बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए शिक्षा व जागरूकता लाने का काम किया था. यह हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं. शिक्षा के क्षेत्र में दुलमी प्रखंड ने काफी तरक्की किया है. यह उन्हीं का सपना था. 25 हजार पौधों का वितरण कर पर्यावरण की सुरक्षा करने आैर इसे सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया. आज एक साथ अगस्त क्रांति व विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है. कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया.
दुलमी को अलग पहचान मिलेगी : चंद्रप्रकाश
पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि पिछड़े गांवों की श्रेणी में आनेवाले दुलमी प्रखंड को अब राज्य में अलग पहचान मिलेगी. शिक्षा के साथ-साथ गांवों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है. घर-घर में शुद्ध पेयजल व बिजली की व्यवस्था दी जा रही है. दुलमी प्रखंड को विकास के मानचित्र में अलग जगह दिलायेंगे. यहां के युवक – युवतियों को प्रशिक्षण दिला कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है.
कई विधायकों ने रखे अपने विचार
प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि रीझूनाथ चौधरी झारखंड के आंदोलनकारी थे. इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. विधायक विकास मुंडा ने कहा कि 80 फीसदी आबादी गांवों में है. अब गांव के छात्रों को शिक्षा के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा. विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि झारखंड में शिक्षा का दीप जलाना सुखद अनुभव है.
विधायक राजकिशोर महतो ने कहा कि रीझूनाथ चौधरी ने झारखंड आंदोलन का एक दस्तावेज तैयार किया था, जो रामगढ़ में बना था. केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने कहा कि भूमिदाताओं के कारण ही यहां शिक्षा का प्रचार-प्रसार होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने की. संचालन गंगाधर महतो व राजकिशोर महतो ने किया.
कार्यक्रम में शामिल हुए
मौके पर ज्योतिंद्र चौधरी, पार्षद पवन कुमार शर्मा, पार्षद शोभा देवी, कपिल मुंडा, नरेश महतो, गोपाल चौधरी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, तिवारी महतो, मनोज महतो, विजय साहू, प्रमुख जलेश्वर महतो, नुरुल्लाह अंसारी, जगदीश महतो, गोविंद मुंडा, चंद्रशेखर महतो, रफीक अनवर, महावीर महतो, रवींद्र प्रसाद वर्मा, विकास राणा, बसंत, धीरेन, रमेश दांगी, भानुप्रकाश महतो, सुबीन तिवारी, आकाश कुमार, शंभु दांगी, गजेंद्र चौधरी, दिलीप रविदास, अर्चना महतो, दिवाकर नायक, महेंद्र महतो, अनिल प्रसाद, दिनेश महतो, जनक साव, राजू चतुर्वेदी, सुरेंद्र करमाली, ब्रजनंदन महतो, रीझू महतो, संतोष महतो, योगेंद्र महतो, प्रकाश महली शामिल थे.
आदमकद प्रतिमा का अनावरण : कार्यक्रम से पूर्व, कॉलेज स्थित स्व रीझूनाथ चौधरी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण अतिथियों ने किया. इस दौरान प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
मुकुंद नायक व ओड़िशा के कलाकारों ने समा बांधा : झारखंड के जाने- माने कलाकार मुकुंद नायक व ओड़िशा के कलाकारों ने गीत-नृत्य किया.
पौधा देकर किया गया स्वागत : कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पौधे देकर किया गया. लोगों के बीच 25 हजार पौधों का वितरण किया गया.
पैतृक आवास में दी गयी श्रद्धांजलि : सांडी स्थित पैतृक आवास में स्व रीझूनाथ चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम स्थल सीरू में भी स्व चौधरी को श्रद्धांजलि दी गयी.
चितरपुर में हुआ सुदेश का स्वागत : पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के सांडी पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया. चितरपुर, बड़कीपोना, दुलमी सहित कई गांवों में माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement