विद्यालय प्रबंधन के अनुसार पांच अगस्त को घर जाने की बात कह कर सुबह लगभग छह बजे हॉस्टल से निकला. इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. इसकी खोजबीन के लिए सोनू के पिता विद्यालय व अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिला. इसी बीच 8434702782 से क्लास टीचर रेखा कुमारी को फोन कर बताया कि वह घर पहुंच गया है. फिर बाद में प्रबंधन ने उसी नंबर से सोनू की बातचीत परिजनों से करायी. इसके बाद परिजन निश्चित हुए. जब पुन: परिजन घर पहुंचे, तो सोनू घर नहीं पहुंचा था. दूसरे दिन छह अगस्त की शाम साढ़े सात बजे सोनू का शव कुआं से मिला. उधर, रामगढ़ पुलिस छात्र के हॉस्टल में जा कर जांच की और उसके बक्शे को खोल कर देखा. छात्र की माैत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में भी शोक है. छात्र के पिता आशीष महतो ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें कुएं में डूब कर सोनू की माैत होने की बात कही गयी है. इस मामले की जांच कर रही एसआइ विद्यावति ओहदार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है. कुछ ग्रामीणों का कहना था कि जहां शव मिला है, उधर कोई नहीं जाता था. सोनू उधर कैसे पहुंचा, यह संदेहास्पद है.
Advertisement
हॉस्टल से निकला छात्र, कुएं से मिला शव
चितरपुर/गोला: रामगढ़ प्रखंड के कुंदरू सरैया गांव करमाली टोला के कुआं से शव बरामद किया गया है. इसकी पहचान कुंदरू निवासी आशीष महतो के 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र के गले में चोट के निशान थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों […]
चितरपुर/गोला: रामगढ़ प्रखंड के कुंदरू सरैया गांव करमाली टोला के कुआं से शव बरामद किया गया है. इसकी पहचान कुंदरू निवासी आशीष महतो के 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र के गले में चोट के निशान थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. अंतिम संस्कार दामोदर नद के तट पर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार गोला प्रखंड के बंदा गांव स्थित बाल विकास केंद्र आवासीय विद्यालय में कक्षा नौ में पढ़ाई कर रहा था.
विद्यालय प्रबंधन के अनुसार पांच अगस्त को घर जाने की बात कह कर सुबह लगभग छह बजे हॉस्टल से निकला. इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. इसकी खोजबीन के लिए सोनू के पिता विद्यालय व अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंचे, लेकिन वह नहीं मिला. इसी बीच 8434702782 से क्लास टीचर रेखा कुमारी को फोन कर बताया कि वह घर पहुंच गया है. फिर बाद में प्रबंधन ने उसी नंबर से सोनू की बातचीत परिजनों से करायी. इसके बाद परिजन निश्चित हुए. जब पुन: परिजन घर पहुंचे, तो सोनू घर नहीं पहुंचा था. दूसरे दिन छह अगस्त की शाम साढ़े सात बजे सोनू का शव कुआं से मिला. उधर, रामगढ़ पुलिस छात्र के हॉस्टल में जा कर जांच की और उसके बक्शे को खोल कर देखा. छात्र की माैत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में भी शोक है. छात्र के पिता आशीष महतो ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें कुएं में डूब कर सोनू की माैत होने की बात कही गयी है. इस मामले की जांच कर रही एसआइ विद्यावति ओहदार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लगता है. कुछ ग्रामीणों का कहना था कि जहां शव मिला है, उधर कोई नहीं जाता था. सोनू उधर कैसे पहुंचा, यह संदेहास्पद है.
पुलिस ने प्रधानाध्यापक को पूछताछ के लिए बुलाया
रामगढ़ पुलिस ने छात्र की माैत की सूचना पर प्रधानाध्यापक धर्मनाथ महतो को पूछताछ के लिए रामगढ़ थाना बुलाया. पुलिस ने प्रधानाध्यापक से कई जानकारी ली. पुलिस ने प्रधानाध्यापक को वापस भेज दिया.
अभिभावक को दी गयी थी छात्र की सूचना : प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक धर्मनाथ महतो का कहना है कि छात्र सोनू के हॉस्टल से निकलने के बाद इसकी सूचना अभिभावक को दी गयी थी. छात्र से उसके परिजनों की बात भी करायी गयी थी. उन्होंने बताया कि छात्र हमेशा खामोश रहा करता था. वह खेलकूद में भी भाग नहीं लेता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement