भुरकुंडा : रामनवमी से पूर्व मंगलवार की देर शाम को भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों द्वारा मंगला जुलूस निकाला गया. गाजे-बाजे व गगनभेदी नारे के बीच लोग जुलूस में पारंपरिक हथियारों के साथ शामिल हुए. भुरकुंडा बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर से निकाला गया जुलूस भुरकुंडा बाजार, जवाहर नगर, हनुमानगढ़ी आदि इलाकों से गुजरा. बजरंग सेना व नव युवक संघ के द्वारा निकाले गये जुलूस में रोबिन मुखर्जी, संजय कुमार, रोहित सिंह, अविनाश कुमार, राजेश सिंह, प्रदीप कुमार, मिथिलेश नायक, अजय राम, भोला राम, मिंटू सिंह, सौरभ तिवारी, राहुल, रूपेश, संजीत आदि शामिल थे.
जय बजरंगबली से गूंजा क्षेत्र : पतरातू.पतरातू क्षेत्र में बीती रात रामनवमी पूजा समिति द्वारा क्षेत्र में मंगला जुलूस धूमधाम से निकाला गया. महावीर झंडे के साथ जय बजरंग बली का नारा लगाया गया. जुलूस शहीद भगत सिंह चौक, ब्लॉक मोड, वीणा टॉकिज, साकुल, बरवाटोला, स्टेशन रोड से होकर रामजानकी मंदिर तक गया. जुलूस में मुखिया श्याम प्रवेश कुमार, मनोज पाठक, नारायण साव, गणोश स्वर्णकार, जवाहर स्वर्णकार, बसंत रजक, केदार अग्रवाल, मनमोहन प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र रवि, महेंद्र गोप, सुशील सिंह आदि शामिल थे.