21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी ने कोयला लदे सात हाइवा डंपरों को पकड़ा

पतरातू: देश के बहुचर्चित कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में नाम आने के बाद जिंदल कंपनी फिर कोयले के कारण ही चर्चा में आयी है. इस बार जिंदल कंपनी पर कोयला हेराफेरी का आरोप लग रहा है. रांची से मिली गुप्त सूचना के बाद बुधवार की रात करीब 11 बजे रामगढ़ पुलिस ने पतरातू में नलकारी […]

पतरातू: देश के बहुचर्चित कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में नाम आने के बाद जिंदल कंपनी फिर कोयले के कारण ही चर्चा में आयी है. इस बार जिंदल कंपनी पर कोयला हेराफेरी का आरोप लग रहा है. रांची से मिली गुप्त सूचना के बाद बुधवार की रात करीब 11 बजे रामगढ़ पुलिस ने पतरातू में नलकारी नदी के पास कोयला लदे सात हाइवा डंपरों को पकड़ा.

ये सभी हाइवा पतरातू बलकुदरा स्थित जेएसपीएल के प्लांट से कोयला लेकर चंदवा टोरी जा रहे थे. इस पूरे अभियान का नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी डॉ वीरेंद्र चौधरी कर रहे थे. सभी डंपरों को जब्त कर पतरातू थाना परिसर में रखा गया है. चालकों को हिरासत में ले लिया गया. पूरे मामले पर डीएसपी ने कहा कि इस मामले की पूरी जानकारी मालूम की जा रही है. फिलहाल कंपनी ने कोयले को रिजेक्ट कोल बताया है.

पहुंची सीआइडी की टीम, लिया सैंपल
मामले की जांच के लिए रांची से सीआइडी की टीम शाम में पतरातू पहुंची. यहां पहुंचने के बाद टीम ने सबसे पहले कोयले से संबंधित कागजात मांगा. कंपनी की ओर से जो कागजात प्रस्तुत किया गया, उसके अनुसार यह कोयला रिजेक्ट कोल की श्रेणी में आता है. सीआइडी की टीम इसी बात की जांच में लगी हुई है कि यह कोयला आखिर किस तरह का रिजेक्ट था. इसे फिर रिजेक्ट कोयले को चंदवा-टोरी क्यों भेजा जा रहा था. इन सब बिंदुओं पर जांच-पड़ताल के बाद सीआइडी की टीम ने सभी सात हाइवा से कोयले का सैंपल लिया है. बताया गया कि हाइवा में लदे कोयले की लेबोरेटरी में जांच होगी. फिलहाल और जानकारी जुटायी जा रही है कि कब से इस तरह की गतिविधि चल रही है.
थाना से फरार हुए चार चालक
पकड़े गये सात हाइवा जेएच02एएफ-6330, जेएच02डब्ल्यू-2802, जेएच02एपी-7987, जेएच02एके-4068, जेएच02एबी-7419, जेएच02एएन-0580, जेएच02एजी-9611 से कुल सात चालक व एक उपचालक को पकड़ा गया था. बुधवार रात से ही सभी को पुलिस कस्टडी में थाने में रखा गया था. इनमें से पुलिसिया निगरानी से चार फरार हो गये हैं. पुलिस फरार चालकों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें