गिद्दी(हजारीबाग): झारखंड राज्य बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) ने रैलीगढ़ा में शराब की दुकान खोली है. इसकी बिक्री शुरू कर दी गयी है. आनेवाले कुछ दिन में गिद्दी व बलसगरा में भी शराब की दुकान खुलेगी. इसकी सारी देख-रेख की जिम्मा जिला उत्पाद विभाग को दी गयी है. जानकारी के अनुसार, रैलीगढ़ा मार्केट में शराब की यह दुकान खोली गयी है. जेएसबीसीएल के जीतेंद्र कुमार व कुलदीप को शराब बिक्री के लिए दुकान में रखा गया है.
उत्पाद विभाग की अवर निरीक्षक दीपिका कुमारी ने बताया कि दुकान दिन के 12 बजे खुलेगी और रात आठ बजे बंद होगी. 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को दुकान में शराब नहीं मिलेगी. एक दिन में एक व्यक्ति दुकान से अधिकतम तीन लीटर शराब ले सकता है. इससे अधिक नहीं मिलेगी. शराब की अवैध बिक्री करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.
मुख्यमंत्री ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब या नकली शराब की बिक्री न हो, यह सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि लोगों को सरकार की सूची दर पर शराब मिलेगी. उन्होंने बताया कि शराब की बिक्री से मिली राशि को पहले दिन दुकान में ही रखी जायेगी. दूसरे दिन संबंधित थाने की देख-रेख में बैंक में राशि जमा करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि शराब पीकर कोई सड़क पर हंगामा नहीं कर सकता है. पर पीने के लिए अब किसी को कोई मनाही नहीं है. मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी कनीय अभियंता हरिशंकर सिंह, सुबेदार दिनेश प्रसाद सिंह तथा रैलीगढ़ा के सुबीर झा, छोटू, शत्रुघ्न तांती उपस्थित थे.