28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करमा परियोजना का पुल दूसरे दिन भी रहा जलमग्न

कुजू.बारिश के कारण सीसीएल कुजू क्षेत्र की करमा परियोजना से सटे मरगढ़ा नदी के पुल की स्थिति दूसरे दिन मंगलवार को यथावत रही. बारिश के कारण पुल जलमग्न रहा. नदी का पानी पुल के ऊपर से लगातार बह रहा है. दूसरे दिन भी करमा परियोजना का ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप रहा. बारिश के कारण ग्रामीणों का […]

कुजू.बारिश के कारण सीसीएल कुजू क्षेत्र की करमा परियोजना से सटे मरगढ़ा नदी के पुल की स्थिति दूसरे दिन मंगलवार को यथावत रही. बारिश के कारण पुल जलमग्न रहा. नदी का पानी पुल के ऊपर से लगातार बह रहा है. दूसरे दिन भी करमा परियोजना का ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप रहा. बारिश के कारण ग्रामीणों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
सीसीएल कुजू क्षेत्र की खुली खदानों में पानी घुस जाने से खदान का कार्य प्रभावित रहा. दिगवार, करमा के अलग स्थानों में आधा दर्जन से अधिक खपरैल मकान की छत गिर गयी. पैंकी निवासी रजलाल करमाली, उच्चकाहा करमा निवासी विश्वनाथ महतो, नारायणपुर करमा निवासी जगदेव ठाकुर, कजरू महतो, बलिया निवासी दशरथ महतो व जमुनियाटांड़ निवासी रूपलाल महतो के खपरैल मकान की छत गिर गयी. कुजू बस्ती निवासी जीतेंद्र मेहता की बारी की चहारदीवारी गिर गयी. प्रभावितों ने अचंल मुख्यालय, मांडू से मुआवजा राशि की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें