22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा से देश का भला नहीं

हजाम में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन भाजपा व झाविमो को आड़े हाथों लिया सिल्ली : राज्य गठन के 13 साल बाद भी झारखंड का विकास नहीं हुआ. इस दौरान सरकारें राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है. यहां तक कि सरकार केंद्र से भेजे गये रुपये भी खर्च नहीं कर सकी. राज्य में बेरोजगारी […]

हजाम में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन

भाजपा व झाविमो को आड़े हाथों लिया

सिल्ली : राज्य गठन के 13 साल बाद भी झारखंड का विकास नहीं हुआ. इस दौरान सरकारें राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया है. यहां तक कि सरकार केंद्र से भेजे गये रुपये भी खर्च नहीं कर सकी. राज्य में बेरोजगारी की समस्या गंभीर है. ये बातें रांची संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय ने कही. वह शनिवार को सिल्ली प्रखंड के हजाम में आयोजित पार्टी के जोन स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने रांची सीट से झाविमो के प्रत्याशी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिनके सिर पर बाल नहीं हैं, वे भी कंघी लेकर घूम रहे हैं. इससे पहले वे भाजपा से टिकट लेने के फेर में थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा देश को बांटने की राजनीति कर रही है. इस पार्टी से देश का भला नहीं हो सकता. सम्मेलन को वरीय कांग्रेस नेता दिनेश साहू, युवा कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी राकेश किरण महतो, राजद के जिलाध्क्ष अनिल सिंह आजाद, तारापदो महतो, प्रखंड अध्यक्ष जन्मेंजय महतो, कांग्रेस के रांची जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष नगेंद्र नाथ गोस्वामी, सुभाष उपाध्याय, आदित्य साहू, उर्मिला देवी व रीना देवी सहित अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें