गिद्दी(हजारीबाग) : परियोजना अभियंता के आदेश पर डंपर लाने गये प्रबंधक (प्रशिक्षु) व तीन मजदूरों को सिरका परियोजना में गुरुवार को र्दुव्यवहार व अपमान का सामना करना पड़ा. उन्हें दो घंटे तक वहां से लौटने भी नहीं दिया गया. इसके विरोध में मजदूरों ने लगभग तीन घंटे तक रैलीगढ़ा परियोजना का उत्पादन व काम काज बाधित रखा. सिरका परियोजना से आये डंपर को भी रैलीगढ़ा के मजदूरों ने लौटा दिया.
मजदूरों का कहना था कि यहां से तीन डंपर गिद्दी व गिद्दी सी भेजा गया है. उसे रैलीगढ़ा वापस लाया जाये. अरगडा महाप्रबंधक एसएस अहमद ने मजदूरों से कहा कि परियोजना अभियंता उपेंद्र पांडेय दोषी हैं. उन्हें मजदूरों व प्रबंधक प्रशिक्षु को नहीं भेजना चाहिए था. अरगडा महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद मजदूर काम पर लौट गये. मिली जानकारी के अनुसार, रैलीगढ़ा के प्रबंधक प्रशिक्षु अजीत कुमार, मजदूर चंद्रशेखर सिंह, मो साबिर व भगवान गोप को वाहन से परियोजना अभियंता ने तीन डंपर लाने के लिए सिरका भेजा. सिरका के मजदूर उनकी बात सुन कर भड़क गये. उनलोगों ने एक मजदूर नेता को वहां बुला लिया.