गिद्दी(हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड के मुखिया, वार्ड सदस्य, उपमुखिया व पंचायत समिति सदस्यों को पिछले दो वर्ष से यात्रा भत्ता व भत्ता नहीं मिल रहा है. इससे पंचायत प्रतिनिधियों में नाराजगी है. यह पैसा जिला के कोषागार में महीनों से आ कर पड़ा है.
इस बात की संभावना है कि मार्च माह तक उन्हें यह पैसा नहीं मिलेगा, तो लौट सकता है. पंचायत प्रतिनिधि इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करने की योजना बना रहे हैं. जानकारी के अनुसार, पंचायत प्रतिनिधियों को यात्रा भत्ता व भत्ता देने की नियमावली सरकार ने दो वर्ष पहले ही घोषित कर दी है. हैरत की बात यह है कि अभी तक डाड़ी प्रखंड के किसी भी पंचायत प्रतिनिधियों को यात्रा भत्ता व भत्ता नहीं मिला है. कई पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि यात्रा भत्ता के लिए हमलोगों ने कुछ माह पूर्व बिल प्रखंड मुख्यालय में जमा कर दिया है, लेकिन यह कागजात मुख्यालय के टेबुल पर ही पड़ा हुआ है.