19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआयू इफिको सहयोग साख समिति के अध्यक्ष बने ओमप्रकाश

समिति के 243 सदस्यों में से 219 सदस्यों ने मतदान किया रामगढ़ : एसआरयू इफिको साहयोग साख समिति के पदधारियों आैर कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. इफिको फैक्टरी परिसर में हुए चुनाव में दिन के 10 बजे से दो बजे तक समिति के सदस्यों ने मतदान किया. समिति के 243 […]

समिति के 243 सदस्यों में से 219 सदस्यों ने मतदान किया
रामगढ़ : एसआरयू इफिको साहयोग साख समिति के पदधारियों आैर कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. इफिको फैक्टरी परिसर में हुए चुनाव में दिन के 10 बजे से दो बजे तक समिति के सदस्यों ने मतदान किया. समिति के 243 सदस्यों में से 219 सदस्यों ने मतदान किया.
मतदान के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पदमचंद महतो बतौर निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे. उन्हें एसआरयू इफिको के अधिकारी आइएस रजक ने सहयोग किया. मतदान के बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किया गया. अध्यक्ष पद के लिए ओम प्रकाश सिंह निर्वाचित घोषित किये गये. इन्हें 111 मत मिले. अध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार मो मुस्तफा को 105 मत मिले. सचिव पद के लिए नंदकिशोर बेदिया निर्वाचित घोषित किये गये. इन्हें 151 मत मिले. सचिव पद के दूसरे उम्मीदवार रामलाल को 65 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार सिंह निर्वाचित घोषित किये गये. इन्हें 139 मत मिले.
कोषाध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार जनौकिया महतो को 76 मत मिले. इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए सुधीर कुमार सिन्हा 146 मत, तोकेश्वर प्रसाद को 119 मत, अशोक मंडल 115 मत प्राप्त कर विजयी बने. कार्यकारिणी सदस्य के अन्य उम्मीदवार एम महतो को 63 तथा नकुल महतो को 92 मत मिले. आठ सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए पांच महिला उम्मीदवार पार्वती देवी, अंजु देवी, विलशी देवी, जिरवा देवी, निराशो देवी पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं.
परिणाम की घोषणा के बाद विजयी अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह व सचिव नंदकिशोर बेदिया ने कहा कि वे सभी के सहयोग से समिति व मजदूर हित में कार्य करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें