Advertisement
मजदूरों के संघर्ष के लिए मजबूत भाकपा का किया जायेगा निर्माण
भाकपा के सम्मेलन में पूर्व सांसद बीपी मेहता ने कहा रामगढ़ : कांकेबार स्थित ओहदार भवन के बद्री नारायण नगर में बुधवार को भाकपा के दूसरा राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता राबिया खातून, के गुप्ता व विद्याधर महतो ने की. पर्यवेक्षक पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव केडी सिंह, राज्य […]
भाकपा के सम्मेलन में पूर्व सांसद बीपी मेहता ने कहा
रामगढ़ : कांकेबार स्थित ओहदार भवन के बद्री नारायण नगर में बुधवार को भाकपा के दूसरा राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता राबिया खातून, के गुप्ता व विद्याधर महतो ने की.
पर्यवेक्षक पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव केडी सिंह, राज्य सचिव मंडल राजेंद्र प्रसाद यादव व महेंद्र पाठक मौजूद थे. सम्मेलन की शुरुआत पूर्व सांसद बीपी मेहता ने झंडोत्तोलन व शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर की गयी. पूर्व सांसद बीपी मेहता ने कहा कि वर्तमान में देश के किसान व मजदूरों पर संकट उत्पन्न हो गया है. सरकार निर्दोष लोगों पर गोलियां चला रही है. इसका परिणाम गोला, बड़कागांव, खूंटी गोली कांड है. गोड्डा में अडाणी के लिए किसानों की जमीन औने-पौने भाव में बेची जा रही है.
किसान व मजदूरों के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत भाकपा का निर्माण करना है. लोगों को गोलबंद होना होगा. राज्य सचिव केडी सिंह ने कहा कि भाकपा संघर्ष को आगे बढ़ायेगी. सम्मेलन में 45 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया.
भाकपा जिला सचिव बने रामफल बेदिया : सम्मेलन में 45 सदस्यीय भाकपा जिला कमेटी का गठन किया गया. इसमें जिला सचिव रामफल बेदिया, सहायक सचिव मेवालाल प्रसाद, दुखन महतो व कोषाध्यक्ष डॉ बीएन ओहदार को बनाया गया.
सम्मेलन में संजू गोयनका, गुड्डू पोद्दार, क्यूम मलिक, राकेश गोस्वामी, संतोष कुमार, दुखन महतो, विद्याधर महतो, धनेश्वर महतो, अरुण शाह, गोपाल ओहदार, गंगा महतो, केसर करमाली, कौशल महतो, हरिलाल महतो, विष्णु गंझू, नौशाद आलम, मनोज कुमार, अविनाथ बेदिया, महेश ठाकुर, चंद्रभानु प्रताप, रोहन, किशोरी गुप्ता, शांति, कुंती देवी सहित नवीकरण कराये 92 सदस्यों ने भागीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement