Advertisement
सफलता से मिले उम्मीदों के पंख
सेक्रेट हर्ट स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत मेदिनीनगर : आइसीएसइ के 10वीं की परीक्षा में सेक्रेट हर्ट स्कूल के ऋतेश कुमार स्कूल टॉपर रहा है. ऋतेश ने परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. बताया गया कि आइसीएसइ की परीक्षा में सेक्रेट हर्ट स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. टॉप टेन में जिन विद्यार्थियों ने […]
सेक्रेट हर्ट स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत
मेदिनीनगर : आइसीएसइ के 10वीं की परीक्षा में सेक्रेट हर्ट स्कूल के ऋतेश कुमार स्कूल टॉपर रहा है. ऋतेश ने परीक्षा में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. बताया गया कि आइसीएसइ की परीक्षा में सेक्रेट हर्ट स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. टॉप टेन में जिन विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है, उसमें आयुषी शिखा ने 96.40 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही. वहीं थर्ड टॉपर मुस्कान अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
इसी तरह टॉप टेन में जो विद्यार्थी शामिल है, उसमें अनिकेत मित्तल ने 95.40, आकाश कुमार ने 94.60, कनिष्क कुमार ने 94, स्नेहा 94, साक्षी अग्रवाल 92.60, कामया दुबे 92.40, प्रवीण देव गुप्ता ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
वहीं 12 वीं की परीक्षा में साक्षी प्रियदर्शनी 84.25 अंक लाकर स्कूल टॉपर रही. वहीं अरिबा रशीद 75.75 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही. विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर जोशी मैथ्यू ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर की है. कहा है कि विद्यार्थियों ने पूरी लगन से पढ़ाई की और शिक्षकों ने ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वह्न किया. यह परीक्षा परिणाम शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों के बेहतर तालमेल का परिणाम है. शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करने की दिशा में विद्यालय निरंतर सक्रियता के साथ लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement