बेतला सहित पर्यटन स्थलों में कम से कम 20 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जायेगी
बेतला बिजली बोर्ड के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि पलामू टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणियों को क्षति पहुंचाये बगैर विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया जायेगा. हाई वोल्टेज की नंगी तार के बदले जंगल से कवर तार को ले जाया जायेगा. पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले गांवों में विद्युतीकरण के कार्य में आने वाली अड़चन को लेकर एमडी श्री पुरवार ने लातेहार उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता की उपस्थिति में पलामू टाइगर रिजर्व के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में वन विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि बिजली की तार गुजरने से हाथी सहित कई जानवरों को परेशानी होती है. अब तक कई हाथियों की मौत भी हो गयी है. इसलिए विद्युतीकरण कार्य में वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये. इसके बाद एमडी श्री पुरवार ने कहा कि बिजली बुनियादी सुविधा है, जिसके बगैर विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसलिए विद्युतीकरण में किसी तरह की अड़चन नहीं होनी चाहिए. पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक एमपी सिंह ने कहा कि विद्युतीकरण में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाये कि बिजली से जंगली जानवरों का नुकसान न हो. विचार विमर्श के बाद यह तय किया गया कि जंगल से गुजरने वाले बिजली तार खुले नहीं होंगे, उन्हें कवर रखा जायेगा.
बैठक में यह बताया गया कि अब तक लातेहार जिले के 75 व पलामू के 21 गांव में विद्युतीकरण का कार्य जंगल होने के कारण नहीं किया जा सका है. वन विभाग के पदाधिकारियों की सहमति के बाद अब उन गांवों में विद्युतीकरण के कार्य का मार्ग प्रशस्त हो गया है. श्री पुरवार ने कहा कि बेतला पर्यटन स्थल है. यहां देश विदेश के सैलानी पहुंचते हैं.
इसलिए उनके समक्ष बिजली की समस्या न हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि बेतला सहित पर्यटन स्थलों में कम से कम 20 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जायेगी.
पांच दिनों के अंदर कुटमू पावर स्टेशन से शुरू होगी विद्युत आपूर्ति : बैठक के दौरान श्री पुरवार ने कहा कि विद्युतीकरण कार्य में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जो भी विभागीय पदाधिकारी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. विद्युतीकरण कार्य से जो भी गांव वंचित हैं वैसे गांवों में सभी अड़चनों को दूर कर बिजली पहुंचायी जायेगी.
पोखरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मंसूर आलम ने शिकायत की कि बेतला सहित आसपास के गांवों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से कुटमू में पावर सब स्टेशन बनकर तैयार है. लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण अब तक बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं करायी गयी है. इस पर एमडी श्री पुरवार ने पांच दिनों के अंदर कुटमु पावर सब स्टेशन में बिजली की आपूर्ति कराने का निर्देश बिजली विभाग के एसी एस पाल को दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि जिस संवेदक द्वारा पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है, उससे विलंब जुर्माना वसूला जाये. सरईडीह, पोखरी सहित आसपास के जर्जर तार को बदलने का भी निर्देश दिया.