23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 तक परचा दाखिल होगा

नामांकन की प्रक्रिया शुरू, एकाउंट नंबर भी देना होगा प्रत्याशी को मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गयी. शनिवार से ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. 22 मार्च तक नामजदगी का परचा दाखिल होगा. पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कृपानंद झा ने प्रेस कांफ्रेंस में […]

नामांकन की प्रक्रिया शुरू, एकाउंट नंबर भी देना होगा प्रत्याशी को

मेदिनीनगर : लोकसभा चुनाव की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गयी. शनिवार से ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. 22 मार्च तक नामजदगी का परचा दाखिल होगा.

पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कृपानंद झा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नामांकन 11 बजे से शुरू होगा, जोकि दोपहर तीन बजे तक चलेगा. 10 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न् चार बजे तक चलेगा. नामांकन के वक्त ही प्रत्याशियों को एकाउंट नंबर भी लाना होगा.

20 हजार से अधिक का खर्च प्रत्याशियों को चेक के माध्यम से करना होगा. चुनावी प्रक्रिया के दौरान यदि किसी व्यक्ति के पास से 50 हजार से अधिक कैश पाये जाते हैं, तो संबंधित व्यक्ति को उस पैसे के बारे में विस्तार से जानकारी देनी होगी. डीसी श्री झा ने बताया कि इसे लेकर बैंक पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की गयी है, जिसमें बैंक को यह कहा गया है कि चुनाव के दौरान एक लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन होगा, तो उसके बारे में भी जानकारी दी जाये. मौके पर एडीएम लालचंद डाडेल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय पांडेय, एसडीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, वरीय कार्यालय अधीक्षक रविंद्र तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें