30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाई माह से कचरा, नहीं हो रहा उठाव

राहगीरों को हो रही है परेशानी मेदिनीनगर : स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो. इसके लिए निरंतर अभियान चल रहा है. पहले की तुलना में शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के दिशा में सक्रियता के साथ कार्य भी हुआ है. लेकिन अभी भी शहर में कई वार्ड ऐसे है, जहां स्वच्छता के प्रति लोगों […]

राहगीरों को हो रही है परेशानी
मेदिनीनगर : स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो. इसके लिए निरंतर अभियान चल रहा है. पहले की तुलना में शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के दिशा में सक्रियता के साथ कार्य भी हुआ है. लेकिन अभी भी शहर में कई वार्ड ऐसे है, जहां स्वच्छता के प्रति लोगों का नजरिया नहीं बदला है और ना ही सफाई करने वाले कर्मी ही यह प्रयास कर रहे है कि गंदगी दूर हो.
उदाहरण के तौर पर शहर के वार्ड नंबर- 26 में देखा जा सकता है. वार्ड नंबर 26 में एक जगह पर कचरे का ढेर लगा हुआ है. कहा जाता है कि दिन प्रतिदिन वहां गंदगी बढ़ रही है.
गंदगी को उठाने के लिए नगर पर्षद का सफाई वाहन आता भी है, लेकिन उस कचरे को सफाई कर्मी नहीं उठाते. वार्ड के विकास राम, सदन राम, दिनेश राम, पप्पू, कुंदन की माने तो जहां कचरा पड़ा हुआ है, वह कादू मुहल्ला का वर्मा चौक है. करीब ढाई महीने से कचरा वहीं पड़ा हुआ है पर उसका उठाव नहीं हो रहा है. यह स्थिति तब है, जब स्वच्छता को लेकर पूरे देश में प्रतिस्पर्द्धा चल रहा है और सर्वेक्षण भी हो रहे हैं. गुरुवार को सर्वेक्षण रिपोर्ट भी आया है. लेकिन जो हालात बने हैं, उसे देख कर यह लगता है इस मानस को लेकर आखिर मेदिनीगर स्वच्छता के मामले में कहां टिकेगा. मुहल्ले की लोगों की माने तो उनलोगों कई बार सफाई जमादार से कहा.
सफाई जमादार ने कहा कि वार्ड पार्षद के अनुशंसा पर ही कचरा उठता है और यहां जो कचरा जमा है, उसे उठाने के लिए किसी भी वार्ड पार्षद ने अनुशंसा की है और ना ही नगर पर्षद का ऐसा कोई आदेश है. इसलिए वे लोग वर्मा चौक पर पड़ा कचरा नहीं उठा सकते हैं. मेदिनीनगर नगर पर्षद के परिधि में कुल 26 वार्ड है. सफाई को लेकर जो व्यवस्था की गयी है, उसके मुताबिक नगर पर्षद ने ट्रिप की व्यवस्था की है. प्रत्येक वार्ड को सप्ताह में तीन ट्रिप ट्रैक्टर उपलब्ध कराया जाता है, ताकि जमा कचरा उठाया जा सके.
वार्ड नंबर 26 में जो कचरा जमा है, वह स्थान दरअसल 25 व 26 वार्ड की सीमा के अंतर्गत आता है.कचरा साफ हो, इसके लिए न तो वार्ड 25 के वार्ड पार्षद ही आगे आ रहे हैं और ना ही 26 के पार्षद. वार्ड पार्षदों को यह लग रहा है कि इस कचरा को साफ कराने में वार्ड के आवंटित ट्रिप को आखिर क्यों जाया किया जाये. दो वार्डों के बीच यह मामला फंस कर रह गया है. ऐसे में सुलगता सवाल यह है कि स्वच्छता के प्रति ऐसा नजरिया रहेगा, तो आखिर मेदिनीनगर नगर पर्षद में स्वच्छता अभियान कैसे सफल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें