Advertisement
550 हेक्टेयर जमीन होगी सिंचित
30 साल पहले मुख्यमंत्री विंदेश्वरी दुबे ने रखी थी आधारशिला विश्रामपुर : लगातार सुखाड़ की मार झेल रहे विश्रामपुर व नावा बाजार प्रखंड के किसानों को पलामू सांसद वीडी राम ने एक बड़ा तोहफा दिया है. क्षेत्र के चिर-परिचित महत्वकांक्षी लब्जी जलाशय योजना के निर्माण का रास्ता साफ करा दिया है. लब्जी जलाशय योजना के […]
30 साल पहले मुख्यमंत्री विंदेश्वरी दुबे ने रखी थी आधारशिला
विश्रामपुर : लगातार सुखाड़ की मार झेल रहे विश्रामपुर व नावा बाजार प्रखंड के किसानों को पलामू सांसद वीडी राम ने एक बड़ा तोहफा दिया है. क्षेत्र के चिर-परिचित महत्वकांक्षी लब्जी जलाशय योजना के निर्माण का रास्ता साफ करा दिया है. लब्जी जलाशय योजना के निर्माण का रास्ता साफ होते ही यहां के किसानों के चेहरे पर उम्मीद भरी खुशी झलकने लगी है. पलामू सांसद वीडी राम ने प्रेस वार्ता कर लब्जी जलाशय योजना के बारे में पत्रकारों को अद्यतन जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित लब्जी जलाशय योजना के निर्माण में वन विभाग का 150 एकड़ जमीन डूब क्षेत्र में जा रहा था, जिसके चलते वन विभाग योजना निर्माण के लिए एनओसी नहीं दे रहा था, जिसके चलते यह योजना 30 वर्षों से लंबित पड़ा हुआ था. वन विभाग के आलाधिकारियों से बात कर योजना के निर्माण का प्रयास शुरू किया. वन विभाग ने डूब क्षेत्र में जाने वाले 150 एकड़ जमीन के बदले दूसरी जगह उतनी ही जमीन की मांग रखी.
सांसद श्री राम ने बताया कि डैम में जो वन विभाग की जमीन जा रही थी, उसके एवज में हमारे प्रयास से हुसैनाबाद में 150 एकड़ जमीन वन विभाग को उपलब्ध हो गया.
जमीन उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल गयी. सांसद ने यह भी बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र पलामू और गढ़वा के कुल 16 सिंचाई योजनाओं के निर्माण कार्य की स्वीकृति अंतिम दौर में है. कई जलाशय योजना के निर्माण के लिए निविदा भी निकल चुकी है, जिसमें 176 करोड़ की लागत से मलय जलाशय योजना के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसी तरह पलामू जिले के जलाशय योजनाओं में ऊपरी करारवार, बतरे, धानकाई , टेमाराईन, रानीताल, हड़ही, जलाशय योजना का कार्य प्रगति पर है. वहीं गढ़वा जिले के अनराज, सरसतिया, बांयी बांकी, दानरो, पांडरवा, उतमहि व कवल दाग जलाशय योजना का कार्य पाइपलाइन में है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किये थे. उन सब वादों को पूरा कराने का प्रयास ईमानदारी के साथ कर रहा हूं.
किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाना और हर खेत को पानी पहुंचाने की सरकार की योजना को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि लब्जी जलाशय योजना से 550 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी. इस योजना के निर्माण हो जाने से भंडार, झरहा कला, झरहा खुर्द, टोना,वरिगांवा,दमारों सहित कई गांव के हजारों किसानों की जमीन सिंचित होगी. 10 करोड़ 97 लाख की लागत से लब्जी जलाशय योजना का निर्माण होगा, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है. वहीं झाँझी जलाशय योजना के लिए 105 एकड़ जमीन वन विभाग को उपलब्ध कराने के लिए उनका प्रयास जारी है.
उस जलाशय योजना से 600 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी. इसमें पांडु प्रखंड के खैरा, बसडीहा, लोटारा, चनोखर,भटवलिया आदि गांव के किसानों के खेतो तक पानी पहुंचेगा. प्रेस वार्ता में सांसद के साथ वरीय भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव व ललन सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement