Advertisement
कागजों पर चल रहा है पदमा का जनता उच्च विद्यालय
अनुदान निकासी पर एसडीओ ने लगायी रोक, उपायुक्त को भेजी गयी रिपोर्ट विद्यालय में न तो कोई शिक्षक मिला और न ही छात्र मेदिनीनगर : पलामू के मनातू प्रखंड के पदमा स्थित जनता उच्च विद्यालय कागजों पर चल रहा है. कहने के लिए तो इस विद्यालय में 700 विद्यार्थी हैं, लेकिन किस वर्ग में कितने […]
अनुदान निकासी पर एसडीओ ने लगायी रोक, उपायुक्त को भेजी गयी रिपोर्ट
विद्यालय में न तो कोई शिक्षक मिला और न ही छात्र
मेदिनीनगर : पलामू के मनातू प्रखंड के पदमा स्थित जनता उच्च विद्यालय कागजों पर चल रहा है. कहने के लिए तो इस विद्यालय में 700 विद्यार्थी हैं, लेकिन किस वर्ग में कितने विद्यार्थी हैं, यह विद्यालय के कर्मियों को भी पता नहीं है. गुरुवार को सदर एसडीओ नैंसी सहाय के आदेश के बाद जब प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि प्रकाश ने विद्यालय का निरीक्षण किया तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. विद्यालय में न तो कोई शिक्षक था और ना ही छात्र.
सिर्फ एक लिपिक बैठकर काम कर रहा था. विद्यालय में बेंच-डेस्क भी नहीं थे. प्रयोगशाला और पुस्तकालय भी नहीं. इस मामले को सदर एसडीओ श्रीमती सहाय ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस मामले में अनुदान निकासी की स्वीकृति पर रोक लगा दी है.
साथ ही इस पूरे मामले की रिपोर्ट पलामू उपायुक्त अमीत कुमार को दी है. एसडीओ ने इस विद्यालय का अनुदान रोकने के लिए शिक्षा सचिव से अनुशंसा करने का अनुरोध उपायुक्त से किया है. एसडीओ श्रीमती सहाय ने बताया कि करीब पांच दिन पहले इस विद्यालय के प्राचार्य बसंत कुमार पाठक द्वारा यह सूचना दी गयी थी कि पदमा स्थित जनता उच्च विद्यालय अनुदानित विद्यालय है जिसे झारखंड शिक्षा विभाग की ओर से अनुदान दिया जाता है.
इस वर्ष विद्यालय को करीब 15 लाख का अनुदान आया है. अनुदान की इस राशि की निकासी शासी निकाय की अध्यक्ष एसडीओ के अनुमति के बाद ही होना है. एसडीओ ने जब विद्यालय के मामले में प्राचार्य से पूछताछ की तो उनके द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद गुरुवार को एसडीओ ने इस विद्यालय का निरीक्षण बीडीओ से कराया. इसमें व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी पायी गयी. बताया गया कि विद्यालय में विद्यार्थी नहीं आते. सिर्फ नामांकन के वक्त ही विद्यार्थी आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement