मेदिनीनगर : लोक सभा चुनाव को लेकर मंगलवार को टाउन हॉल में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये चार-चार मास्टर ट्रेनरों को चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण शिविर में 80 मास्टर ट्रेनर मौजूद थे. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीइओ रतन कुमार महावर की देख-रेख में प्रशिक्षण संपन्न हुआ.
डीइओ श्री महावर ने प्रशिक्षण की शुरुआत कराते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में होते हैं. क्योंकि चुनाव से संबंधित पूरी जानकारी मतदान कर्मियों को देना होता है. उन्होंने क हा कि मास्टर ट्रेनर पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें.
क्योंकि पूरी जानकारी होने पर ही वे गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दे पायेंगे. जिला प्रशिक्षक मनु प्रसाद तिवारी, परशुराम तिवारी, कामख्या सिंह, अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा, रामानुज प्रसाद ने मास्टर ट्रेनरों को चुनाव से जुड़े तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान इवीएम संचालन के क्रम में बैलेट यूनिट जोड़ने, अभयासी मतदान, इवीएम सील करने, सभी तरह के प्रपत्र भरने, दोषों का निवारण करने व मानसिक तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. मास्टर ट्रेनरों को बताया गया कि मतदान के पूर्व मतदान के दौरान एवं मतदान के उपरांत कर्मियों को क्या करना है.