मेदिनीनगर : पाटन के गंगतुआ में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. आयोजकों ने यह कहा था कि इस टूर्नामेंट के विजेता को नकद 3100 रुपये का पुरस्कार मिलेगा. इस टूर्नामेंट को पड़वा प्रखंड स्थित लोहडा के मिश्र क्रिकेट क्लब ने जीता. मैच जीतने के बाद आयोजकों ने पुरस्कार में 3100 रुपये का चेक जारी किया. यह चेक एक्सिस बैंक का है. चेक मिलने के बाद जब विजेता टीम के कप्तान आशीष मिश्र इसे भुनाने बैंक आये, तो पता चला कि जिसके द्वारा चेक जारी किया गया है, उसके खाते में राशि ही नहीं है.
विजेता टीम के लोग अब सिर धुन रहे हैं, जो संपर्क नंबर था, वह भी बंद आ रहा है. विजेता टीम के कप्तान आशीष मिश्र का कहना है कि 751 रुपये प्रवेश शुल्क देकर टूर्नामेंट में भाग लिया था. तीन फरवरी को फाइनल मैच हुआ था. फाइनल में लोहड़ा की टीम ने झरी की टीम को हराया था. कप्तान श्री मिश्र ने बताया कि चेक दीपक पांडेय ने जारी किया था. अब वे लोग चेक को लेकर घूम रहे हैं. कहा जा रहा है कि पैसा ही नहीं, तो भुगतान कैसे होगा. आयोजक दीपक पांडेय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर मोबाइल बंद मिला.