Advertisement
पलामू में पिता व पुत्र को नक्सलियों ने मार डाला
हरिहरगंज (पलामू) : टीपीसी का समर्थन करने के आरोप में माओवादियों ने पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुल्हीया गांव में सोमवार की रात पिता शिवनाथ यादव और पुत्र विकास की हत्या कर दी. यह गांव बिहार की सीमा पर है. घटना रात करीब नौ बजे की है. पुलिस के अनुसार, नीतेश यादव का दस्ता […]
हरिहरगंज (पलामू) : टीपीसी का समर्थन करने के आरोप में माओवादियों ने पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कुल्हीया गांव में सोमवार की रात पिता शिवनाथ यादव और पुत्र विकास की हत्या कर दी. यह गांव बिहार की सीमा पर है.
घटना रात करीब नौ बजे की है. पुलिस के अनुसार, नीतेश यादव का दस्ता शिवनाथ यादव के घर पहुंचा. उस वक्त इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा उनका पुत्र विकास यादव उर्फ गुड्डू यादव घर पर था. माओवादी उसकी पिटाई कर पूछने लगे कि तुम्हारा पिता कहां है. पुत्र की चीख सुन घर के पास ही स्थित खेत में काम कर रहे शिवनाथ दौड़े-दौड़े घर पहुंचे. इसके बाद दोनों पिता-पुत्र को टीपीसी का समर्थक बता कर जम कर पिटाई की गयी. दोनों को बचाने आये ग्रामीण धीरेंद्र यादव को भी माओवादियों ने बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद घर से थोड़ी दूर पर ले जाकर पिता-पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घायल धीरेंद्र को बेहतर इलाज के लिए पटना में भरती कराया गया है.
एसपी पहुंचे गांव : घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू के एसपी इंद्रजीत महथा कुल्हिया गांव गये. उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रित निर्मला देवी व राकेश यादव को सरकारी नौकरी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement