28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन बाद भी नहीं जुड़ा तार, अंधकार में लोग

हैदरनगर : हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र की आधी आबादी 11 हजार वोल्ट का तार टूटने की वजह से 15 दिन से अंधकार में है. समस्या यह है कि तार रेलवे ट्रैक के ठीक ऊपर टूट कर लटका है. रेलवे का हाई वोल्टेज तार उसके ठीक नीचे है. हैदरनगर बिजली सब स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया था […]

हैदरनगर : हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र की आधी आबादी 11 हजार वोल्ट का तार टूटने की वजह से 15 दिन से अंधकार में है. समस्या यह है कि तार रेलवे ट्रैक के ठीक ऊपर टूट कर लटका है. रेलवे का हाई वोल्टेज तार उसके ठीक नीचे है. हैदरनगर बिजली सब स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया था कि 18 अप्रैल को तार ठीक कर दिया जायेगा.
अब वह बताते हैं कि जब तक रेल विभाग परमिशन नहीं देगा, तब तक तार जोड़ने का काम नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में विभागीय अभियंताओं से संपर्क करने का प्रयास प्रतिनिधि ने किया. सहायक अभियंता व कनीय अभियंता का मोबाइल लगातार बंद मिल रहा है. इस समस्या पर उपभोक्ताओं ने स्थानीय विधायक समेत भाजपा नेताओं से संपर्क किया. उन्होंने भी इस दिशा में कोई ठोस पहल करना उचित नहीं समझा.
दैनिक वेतन भोगी लाइन मैन मनोज कुमार ने बताया कि हैदरनगर के चौकड़ी बिजली सब स्टेशन से 11 हजार वोल्ट का तार बिछाया गया है. एक लाइन बाजार होते कुछ गांव में जाता है. दूसरा रेल लाइन पर कर भाई बिगहा होते चचेरिया, बहेरा, हरिजन बिगहा, खरगड़ा, केवाल, इस्लामगंज, शेखपुरा, कनौदा, बल्डीहरी, तारा, कोसिआरा, दुबा, रामबांध आदि गांव तक जाता है.
उसे बगैर रेलवे की अनुमति ठीक नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि रेलवे से अनुमति मांगी गयी है. उम्मीद है कि तीन-चार दिन में तार जोड़ दिया जायेगा. 15 दिन से बिजली की समस्या झेल रहे उपभोक्ताओं का गुस्सा चरम पर है. उन्होंने कहा है कि दो दिन में सुधार नहीं हुआ, तो वह हैदरनगरके चौकड़ी सब स्टेशन में तालाबंदी कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें