21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1111जंक्शन बने, हरैया जलाशय पर काम हो

क्या हो चुनावी मुद्दा पर हुई चर्चा में नौडीहा के लोगों ने कहा नौडीहा (पलामू) : लोकसभा चुनाव में आखिर क्या हो चुनावी मुद्दे. आमतौर पर यह देखा गया है कि जब चुनाव आते हैं, तो स्थानीय स्तर के मुद्दे गौण हो जाते हैं. जनता की जरूरत के अनुसार राजनीतिक एजेंडा तय नहीं हो पाता. […]

क्या हो चुनावी मुद्दा पर हुई चर्चा में नौडीहा के लोगों ने कहा

नौडीहा (पलामू) : लोकसभा चुनाव में आखिर क्या हो चुनावी मुद्दे. आमतौर पर यह देखा गया है कि जब चुनाव आते हैं, तो स्थानीय स्तर के मुद्दे गौण हो जाते हैं. जनता की जरूरत के अनुसार राजनीतिक एजेंडा तय नहीं हो पाता.

आमलोगों के मन में जो बात उभरते हैं, उन्हें एक मंच नहीं मिल पाता. चुनाव को लेकर प्रभात खबर ने क्या हो चुनावी मुद्दे, इस सवाल को लेकर जनता की राय ली है. इसके तहत नौडीहा में गोष्ठी कर लोगों की राय ली गयी. इसका संचालन प्रभात खबर प्रतिनिधि यतीश पाठक ने किया.

जो सवाल उभरे

बात वर्ष 2009 की है, जब शेरघाटी से कजरी तक रेलवे परियोजना का शिलान्यास हुआ था. इस योजना पर लगभग 450 करोड खर्च होने थे. शिलान्यास भी हुआ. विभाग ने सर्वे भी किया. जो प्रावधान था, उसके मुताबिक नौडीहा बाजार में रेलवे जंक्शन बनना था, लेकिन यह योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी. लोगों का कहना है कि इसे चुनावी मुद्दा बनना चाहिए. इस परियोजना का काम शुरू हो, यह एजेंडे में शामिल होना चाहिए. न कि इसे केवल राजनीतिक मुद्दा बना कर छोड़ना चाहिए. इसी तरह है हरैया जलाशय योजना. इसका तीन बार शिलान्यास हुआ. बिहार के जमाने में भी और झारखंड में भी, लेकिन नतीजा शून्य रहा. इस तरह के सवाल उभरे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें