21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन के लिए महिलाएं आगे आयें

मनातू (पलामू) : महिलाओं के आगे आने से समाज आगे बढ़ेगा. आज महिला किसी मामले में पुरुषों से कम नहीं है. मनातू जैसे उपेक्षित इलाके में महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला दिवस का आयोजन करने वाले बधाई के पात्र हैं. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे […]

मनातू (पलामू) : महिलाओं के आगे आने से समाज आगे बढ़ेगा. आज महिला किसी मामले में पुरुषों से कम नहीं है. मनातू जैसे उपेक्षित इलाके में महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला दिवस का आयोजन करने वाले बधाई के पात्र हैं. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे महिला दिवस पर मनातू में महिला संघर्ष समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में पांकी में परिवर्तन के लिए महिलाओं को आगे आने की जरूरत है.

डॉ मेहता ने कहा कि शिक्षा के बगैर समाज आगे नहीं बढ़ सकता. पांकी से शिक्षा के विकास की शुरुआत कर दी गयी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी ने की. मौके पर नरो देवी, महिला मोरचा की संगीता देवी, इंदु देवी, ललिता देवी, सीता देवी, प्रतिमा देवी आदि उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें