Advertisement
प्रकृति की रक्षा का संदेश देता है सरहुल
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एएन ओझा ने कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता पूरे विश्व में महान है. इसकी महानता इस बात से है कि वह जीवन जीने के तौर तरीके व समाज के प्रति अपने कर्तव्य निर्वाह्न का सीख देता है. भारतीय संस्कृति से जुड़े जो भी त्योहार है, वे समाज […]
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एएन ओझा ने कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता पूरे विश्व में महान है. इसकी महानता इस बात से है कि वह जीवन जीने के तौर तरीके व समाज के प्रति अपने कर्तव्य निर्वाह्न का सीख देता है.
भारतीय संस्कृति से जुड़े जो भी त्योहार है, वे समाज के लोगों को आपसी प्रेम, भाईचारा के साथ-साथ बेहतर वातावरण तैयार करने का संदेश देते हैं. इसी तरह प्रकृति से जुड़ा पर्व सरहुल भी प्रकृति की रक्षा करने का संदेश देता है. कुलपति डॉ ओझा गुरुवार को जीएलए कॉलेज के जेएन दीक्षित छात्रावास परिसर में आयोजित सरहुल पूजा महोत्सव में बोल रहे थे. पलामू आदिवासी छात्र संघ ने पूजा का आयोजन किया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जीएलए कॉलेज के प्राध्यापक डॉ कैलाश उरांव व संचालन बलराम उरांव ने किया. विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह त्योहार प्रकृति से जुड़ा हुआ है. हमारे पूर्वज ने प्रकृति की रक्षा करने के लिए इस तरह के पर्व त्योहार की शुरुआत की. इसके पीछे पूर्वजों का यह सोच था कि प्रकृति के बीच हम रहते हैं, इसलिए प्रकृति की रक्षा करना हमारा दायित्व है.
जीएलए कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयगोपालधर दुबे ने कहा कि पर्व के संदेश को आत्मसात करने की जरूरत है, तभी पर्व मनाने का उद्देश्य पूरा होगा. राजद नेता ज्ञानचंद पांडेय, झामुमो नेता सह युवा समाज सेवी डॉ राहुल अग्रवाल, विश्वविद्यालय के प्रोक्टर बसंत कुमार गुप्ता, वित्तीय सलाहकार कैलाश राम, एसबीआइ के प्रबंधक बड़ाइक रवींद्र कुमार, चैनपुर सीओ वासिल डांग, डॉ महेंद्र राम, डॉ एसके सिंह, डॉ कुमार वीरेंद्र, डॉ राघवेंद्र, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश्वर उरांव आदि ने सरहुल पर्व के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. आदिवासी समाज के लोगों ने अतिथियों को बुके देकर व बैंच लगा कर स्वागत किया. आदिवासी छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement