22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैदानों की साफ-सफाई हुई शुरू

मेदिनीनगर : शहर में जो मैदान है,वह खेलने लायक रहे. सुबह या शाम में लोग वहां जाकर टहल सके. इसके लिए मेदिनीनगर नगर पर्षद मैदानों को स्वच्छ बनाने के लिए पहल की है. इसके तहत शहर के ऐतिहासिक मैदान गांधी मैदान में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया. क्योंकि मैदान में काफी गंदगी पसरी हुई […]

मेदिनीनगर : शहर में जो मैदान है,वह खेलने लायक रहे. सुबह या शाम में लोग वहां जाकर टहल सके. इसके लिए मेदिनीनगर नगर पर्षद मैदानों को स्वच्छ बनाने के लिए पहल की है. इसके तहत शहर के ऐतिहासिक मैदान गांधी मैदान में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया. क्योंकि मैदान में काफी गंदगी पसरी हुई थी.
वहां चाह कर भी गंदगी के कारण बच्चे खेल नहीं पाते थे और ना ही कोई टहलने ही जा पाता था कई लोगों ने इस बारे में नगर पर्षद के कार्यपलक पदाधिकारी कुमार साव को जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने गांधी मैदान निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था. उसके बाद रविवार से अभियान चलाकर मैदान की सफाई कार्य शुरू कराया गया.
अभियान के बाद मैदान में स्वच्छता बनी रही. इसके देखरेख के लिए स्थानीय स्तर पर कमेटी भी बनायी जा सकती है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने बताया कि शहर में नगर पर्षद के परिधि में जो मैदान आते हैं, उसकी सफाई करायी जायेगी, ताकि लोगों को सुविधा हो सके. सफाई पर नगर पर्षद का विशेष जोर है.
इस बार बरसात के पहले ही अभियान चलाकर शहर के नालियों की सफाई करायी जायेगी. रामनवमी पूजा के बाद यह अभियान शुरू हो जायेगा. क्योंकि यह देखा जाता है कि बरसात शुरू होने के बाद जब नाली की सफाई शुरू होती है तो उससे परेशानी ही बढ़ती है. नाली जाम रहने के कारण सड़कों पानी बहता है. सफाई के कार्य को लेकर आमजनों को परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखकर बाजार क्षेत्र में रात में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान ‍शाम सात बजे से शुरू हो जाता है.
मैदान सफाई के दौरान वार्ड पार्षद अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार अकेला, टैक्स दारोगा प्रदीप मेहता, सहायक संतोष कुमार, जमादार विशुन राम, इश्तेयाक साह सहित कई लोग मौजूद थे.
शहर के मैदानों की क्या है स्थिति
मेदिनीनगर में मुख्यत: तीन बड़े मैदान है. शिवाजी मैदान, जिला स्कूल मैदान और गांधी मैदान, शिवाजी मैदान राजस्व विभाग की परीधि में आता है. जिला स्कूल मैदान पर स्कूल का नियंत्रण है. गांधी मैदान की देखरेख नगर पर्षद के जिम्मे है. यदि बात मैदानों की स्थिति की जाये, तो शिवाजी मैदान में बीआरजीएफ की राशि से मैदान की घेराबंदी हुई है.
इसके बाद मैदान सुव्यवस्थित हुआ है. सुबह-शाम यहां लोगों की भीड़ लगती है. यद्यपि अघोषित तौर पर स्टैंड होने के कारण इस मैदान में अपेक्षित साफ सफाई का अभाव साफ तौर पर नजर आता है. जिला स्कूल मैदान में समतलीकरण का कार्य वर्ष-2008 में इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान के तहत हुआ था. इस मैदान पर खेल का आयोजन समय-समय पर होते रहते है. प्रतिदिन इस मैदान में खिलाड़ी खेल का अभ्यास करते है. आमलोग टहलते भी है.
शैक्षणिक संस्थानों में जीएलए कालेज के पास भी अपना मैदान है. कालेज का स्टेडियम भी बन रहा था जो अधूरा ही रह गया है. ऐसे में एक गांधी मैदान में ही उपेक्षित पड़ा हुआ था.वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था. लोग मैदान का उपयोग शौच करने के लिए करते थे. जिसके कारण न सिर्फ मैदान में गंदगी पसरी थी, बल्कि आसपास के इलाकों मं वातावरण भी प्रदुषित हो रहा था. अब नगर पर्षद की नजर इस मैदान पर पड़ी है. सफाई अभियान शुरू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें