Advertisement
दफनाया गया शव परिजनों को किया गया सुपुर्द
हरिहरगंज : बीमार पत्नी की दवा लेने जा रहे पति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में तो लिया लेकिन पहचान नहीं होने के कारण उसके शव को दफना दिया. बाद में जब उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो जानकारी मिली की शव को […]
हरिहरगंज : बीमार पत्नी की दवा लेने जा रहे पति की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मौत के बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में तो लिया लेकिन पहचान नहीं होने के कारण उसके शव को दफना दिया. बाद में जब उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो जानकारी मिली की शव को दफना दिया गया है. परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया तब उसके शव को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द किया. इसके बाद शव घर लाया गया और उसका अंतिम संस्कार किया गया.
यह मामला हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतगांवा का है. मृतक उदय पासवान था, जिसकी उम्र 27 वर्ष थी. वह मेहनत मजदूरी करता था. पत्नी की तबीयत बिगड़ जाने के बाद वह बिहार के औरंगाबाद गया था. इसी क्रम में मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग 139 पर अम्बा बभंडी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. दुर्घटना के बाद अम्बा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराया. शव की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस के द्वारा शव को दफना दिया गया था. जब उदय घर नहीं लौटा तब उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जानकारी मिलने पर विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने गहरी संवेदना प्रकट की. उनके निर्देश पर बसपा नेता राजकुमार गौतम द्वारा दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement