21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजी, एसपी समेत कई पुलिसकर्मियों से हुई पूछताछ

मामला आठ जून 2015 को सतबरवा के बकोरिया में कथित पुलिस मुठभेड़ में 12 लोगों के मारे जाने का राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम ने की पूछताछ मेदिनीनगर : बकोरिया कांड की जांच करने आयी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने मेदिनीनगर सर्किट हाउस में मंगलवार को पुलिस अधिकारियों व जवानों से पूछताछ की. जिन अधिकारियों से […]

मामला आठ जून 2015 को सतबरवा के बकोरिया में कथित पुलिस मुठभेड़ में 12 लोगों के मारे जाने का
राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम ने की पूछताछ
मेदिनीनगर : बकोरिया कांड की जांच करने आयी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम ने मेदिनीनगर सर्किट हाउस में मंगलवार को पुलिस अधिकारियों व जवानों से पूछताछ की. जिन अधिकारियों से पूछताछ की गयी, उसमें पलामू जोन के तत्कालीन आइजी ए नटराजन, पलामू के तत्कालीन एसपी मयूर कन्हैया पटेल, सीआरपीएफ की 134वीं व 11वीं बटालियन के कमांडेंट, सतबरवा के तत्कालीन थाना प्रभारी मो रुस्तम समेत अन्य पुलिस अधिकारियों व जवान शामिल हैं. आयोग की टीम ने सभी से घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ की.
अधिकारियों से पूछा गया कि उन्हें कब-क्या सूचना मिली और उस पर उन्होंने क्या कार्रवाई की. आयोग की एक टीम मुठभेड़ में मारे गये परिजनों से भी पूछताछ करने के लिए चतरा भी गयी है. उल्लेखनीय है कि मृतक उदय यादव की पत्नी ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है कि उनके पति समेत 12 लोगों को जेजेएमपी के उग्रवादियों ने मार दिया. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और मुठभेड़ की कहानी बनायी. मरने वाले 12 लोगों में 11 का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला.
इतना ही नहीं पुलिस व सीआरपीएफ के सीनियर अधिकारियों ने मामले की जांच पूरी हुए बिना कथित मुठभेड़ में शामिल जवानों को पुरस्कृत भी किया. सीआरपीएफ डीजी की तरफ से अधिकारियों को डीजी शील्ड दिया गया, जबकि डीजीपी की तरफ से घटनास्थल पर ही अधिकारियों व जवानों को नकद पुरस्कारदिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें