Advertisement
आंगनबाड़ी सेविका संचालित करती है पीडीएस दुकान
मेदिनीनगर : आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका द्वारा जनविरण वितरण प्रणाली की दुकान संचालित करने का मामला सामने आया है. यह मामला सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत से जुड़ा हुआ है. इस पंचायत के किशुनपुर कसिया के ग्रामीणों ने यह सवाल उठाया कि क्या आंगनबाड़ी सेविका जन वितरण प्रणाली की दुकान संचालित कर सकती है? पंचायत […]
मेदिनीनगर : आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका द्वारा जनविरण वितरण प्रणाली की दुकान संचालित करने का मामला सामने आया है. यह मामला सदर प्रखंड के लहलहे पंचायत से जुड़ा हुआ है.
इस पंचायत के किशुनपुर कसिया के ग्रामीणों ने यह सवाल उठाया कि क्या आंगनबाड़ी सेविका जन वितरण प्रणाली की दुकान संचालित कर सकती है? पंचायत समिति सदस्य राजेश बैठा ने भी ग्रामीणों की इस सवाल को उचित ठहराया और इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीण प्रेमतोष तिवारी, शेखर राम, रोहित कुमार, पूनम देवी, राजू भुइयां, कुंदन तिवारी, अमीत तिवारी,संतोष भुइयां, शिव भुइयां,अकलु राम, बलि भुइयां, पंकज तिवारी,कृष्णा बैठा, विकास, अमरेश आदि ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है.
लोगों का कहना है कि आंगनबाड़ी सेविका मंजु कुंवर केंद्र का संचालन सही ढंग से नहीं करती थी. उनके कार्य व्यवहार से गांव के लोग पहले से ही व्यथित थे. अब जिला प्रशासन द्वारा उन्हें जनवितरण प्रणाली का दुकान भी उन्हें सौंप दी है. शारदा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पीडीएस दुकान संचालित किया जा रहा है. इसका देखरेख सेविका मंजू कुंवर ही करती है. डीलर मंजू कुंवर की मनमानी से लोग तंग आ चुके है. लोगों का कहना है कि समय पर राशन भी नहीं मिलता.
जब राशन मिलता है, तो इ पॉश मशीन से जो रसीद निकलता है वह सादा ही रहता है. इसके अलावा कम राशन दिया जाता है. इसकी शिकायत करने पर वह स्पष्ट कहती है, जहां जाना है आराम से जा सकते हैं. उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. ग्रामीणों ने यह सवाल उठाया एक ही व्यक्ति आंगनबाड़ी केंद्र व पीडीएस दुकान का संचालन कैसे कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement