Advertisement
नशामुक्त समाज बनाने की अपील
हैदरनगर : पलामू के पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा के निर्देश पर हैदरनगर थाना प्रभारी मो रुस्तम ने थाना क्षेत्र को नशामुक्त करने का अभियान कुकही पंचायत से शुरू कर दिया है. पंचायत में उन्हें ग्रामीणों का भारी समर्थन भी मिल रहा है. थाना पुलिस ने कुकही गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में […]
हैदरनगर : पलामू के पुलिस कप्तान इंद्रजीत महथा के निर्देश पर हैदरनगर थाना प्रभारी मो रुस्तम ने थाना क्षेत्र को नशामुक्त करने का अभियान कुकही पंचायत से शुरू कर दिया है. पंचायत में उन्हें ग्रामीणों का भारी समर्थन भी मिल रहा है. थाना पुलिस ने कुकही गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में थाना प्रभारी मो रुस्तम ने ग्रामीणों को नशा को विभिन्न परेशानियों का जड़ बताया.
थाना प्रभारी ने उपस्थित ग्रामीणों को नशा मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयंसेवियों व ग्रामीणों के साथ लगातार जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस बीच लगातार छापामारी अभियान भी जारी रखा जायेगा. उन्होंने अवैध शराब बेचने वालों को भी चेतावनी दी.
उन्होंने थाना क्षेत्र के अन्य गावों में भी इस अभियान को चलाने का आह्वान पंचायत प्रतिनिधियों व स्वयंसेवियों से किया. उपस्थित ग्रामीणों ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कुकही पंचायत नशामुक्त पंचायत बनेगा. मौके पर एएसआइ सरोज कुमार सिंह, पप्पू कुमार, ललन चौधरी, बालमिकी कुमार, मुन्नी देवी, विमला देवी, आरजू चंद्रवंशी, राजेश साहू, श्यामबिहारी ठाकुर, गोपाल प्रसाद, हरि महतो, अभिमन्यु महतो के अलावा सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement