राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने सांसद आदर्श ग्राम के लिए किया है चयन.
मेदिनीनगर. राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने पाटन प्रखंड के कसवाखाड़ पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम के लिए चयनित किया है. इसे लेकर राज्य सभा सांसद श्री गुप्ता ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव नागेंद्रनाथ सिन्हा को पत्र लिखा है. यह जानकारी पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि पाटन के कसवाखाड़ पंचायत अति सुदूरवर्ती इलाका है. यह पंचायत आदिवासी बहुल्य है. अभी भी इस गांव में बिजली, आवागमन, स्वास्थ्य की कोई सुविधा नहीं है. इस पंचायत की संख्या लगभग 6000 है.
उन्होंने कहा कि इलाके की समस्या को देखते हुए वे राज्य सभा सांसद श्री गुप्ता से आग्रह किया था, जिसके बाद राज्य सभा सांसद ने इस गांव को आदर्श ग्राम पंचायत के लिए चयन कराया है. पूर्व सांसद श्री कुमार ने कहा कि पलामू में सरकार द्वारा खोला गया धान क्रय केंद्र हाथी दांत साबित हो रहा है. किसी भी केंद्र पर सुचारू रूप से किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. किसान औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर है.
जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि राज्य में शासन नाम के कोई चीज नहीं रह गयी है. इस बार अच्छी बारिश के कारण धान की फसल अच्छे हुए हैं. किसानों को उम्मीद था कि उनका उचित मूल्य मिलेगा. लेकिन सरकार की संवेदनहीनता के कारण किसानों को धान की बिक्री कम दाम पर करना प़ड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नावाबाजार के किसानों को धान बेचने के लिए विश्रामपुर जाना पड़ रहा है, जो संभव नहीं है. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने उपायुक्त से सभी प्रखंड मुख्यालयों में धानक्रय केंद्र खोलवाने और सीधे किसानों का धान खरीदने की मांग की है.
श्री यादव ने कहा है कि जन समस्याओं को लेकर राजद प्रखंडवार आंदोलन शुरू करेगी. इस मौके पर प्रदेश महासचिव मुमताज, युवा जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पाटन प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह, मुखिया बसंती देवी, संतोष यादव, जयनेन्द्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.