Advertisement
स्वामीजी के विचार आज भी प्रासंगिक
स्वामी विवेकानंद जयंती. युवा दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन मेदिनीनगर : स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जीएलए कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कॉलेज के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर पुष्पांजलि किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के […]
स्वामी विवेकानंद जयंती. युवा दिवस के रूप में कार्यक्रम का आयोजन
मेदिनीनगर : स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जीएलए कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कॉलेज के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर पुष्पांजलि किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ जयगोपाल धर दुबे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी प्रासंगिक है.
जरूरत है उनके विचार, दर्शन व आदर्श को आत्मसात करने की. स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व को सामाजिक समरसता का संदेश दिया है. युवाओं को आलस्य त्याग कर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पुरुषार्थ करने का संदेश दिया है. युवाओं को चाहिए कि स्वामी विवेकानंद के संदेशों को आत्मसात कर अपने जीवन को बेहतर बनाये तथा समाज व राष्ट्र के उत्थान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाये. हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. कुमार वीरेंद्र ने स्वामी विवेकानंद के दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि उनका दर्शन समाज से कटा हुआ नहीं है.
जिस समय पूरा विषय धर्म के संकुचित दायरे में उलझा हुआ था, उस समय स्वामी विवेकानंद ने सभी धर्मों का आदर करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि 40 वर्ष से भी कम उम्र में स्वामी विवेकानंद अपने विचार व दर्शन के रूप में समाज को हजारों वर्ष तक की खुराक उपलब्ध करायी है. डॉ. विभेष कुमार चौबे, प्रोफेसर राघवेंद्र कुमार सिंह आदि ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि उनका जीवन, विचार, आदर्श और मातृभूमि के प्रति अगाध प्रेम युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. छात्र संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन देव पांडेय, कमलेश पांडेय, राहुल दुबे आदि ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे युवाओं के प्रेरणास्रोत थे. अब जरूरत है युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से सीख लेकर उनके सपने के अनुरूप भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की.
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कालेज में हुई भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता के चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. भाषण प्रतियोगिता में कमलेश कुमार पांडेय, राहुल कुमार दुबे, श्रवण कुमार तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में राहुल कुमार दुबे, कमलेश पांडेय व अर्चना पांडेय को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक चंद्रशेखर तिवारी ने किया. इस मौके पर कॉलेज के कई शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement