27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देगी सरकार : चंद्रवंशी

सोहरी चंद्रवंशी हॉस्पिटल में महिला स्वास्थ्य जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन 500 महिलाओं की जांच की गयी मेदिनीनगर : लक्ष्मी चंद्रवंशी की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्रामपुर के सोहरी चंद्रवंशी हॉस्पिटल में महिला जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन किया गया. अमेरिका से महिला रोग विशेषज्ञ डा संगीता सिन्हा ने शिविर में भाग लिया. […]

सोहरी चंद्रवंशी हॉस्पिटल में महिला स्वास्थ्य जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन
500 महिलाओं की जांच की गयी
मेदिनीनगर : लक्ष्मी चंद्रवंशी की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्रामपुर के सोहरी चंद्रवंशी हॉस्पिटल में महिला जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन किया गया. अमेरिका से महिला रोग विशेषज्ञ डा संगीता सिन्हा ने शिविर में भाग लिया. शिविर में महिला जनित रोगों की जांच की गयी.
जांच के बाद महिलाओं को मुफ्त दवा भी दी गयी. कार्यक्रम में पलामू डीआइजी विपुल शुक्ला, पलामू एसपी इंद्रजीत महथा, पलामू एसडीओ नैंसी सहाय, एबीसीसीएल के यूनिट हेड बीबी भींडे आदि मौजूद थे. आरसीआइटी के सचिव डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने अतिथियों को मेडल व शॉल भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची की डॉ भारती कश्यप ने की. मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवशी ने कहा कि इस तरह के शिविर लगने से ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है. जागरूकता के अभाव में महिलाएं बीमारी के बाद भी इलाज नहीं करा पाती है. मंत्री ने कहा कि सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंल्पित है.
मंत्री ने कहा कि पलामू में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास इस माह कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कैंसर हॉस्पिटल रांची में खोला जायेगा. क्षेत्र में सड़क, पुल पुलिया के अलावा क्षेत्र में किसानों व अन्य क्षेत्रों में विकास का काम किया जा रहा है. झारखंड में विश्रामपुर का एक अलग पहचान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें