Advertisement
नोटबंदी से देश में अराजक स्थिति : मनोज
उपायुक्त कार्यालय के समक्ष राजद का धरना किसान खाद, बीज नहीं खरीद पा रहे हैं मजदूरों को रोजी रोटी नहीं मिल पा रही है. मेदिनीनगर : नोटबंदी से हो रही परेशानी सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर राजद ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना की अध्यक्षता शंकर यादव ने की. मुख्य […]
उपायुक्त कार्यालय के समक्ष राजद का धरना
किसान खाद, बीज नहीं खरीद पा रहे हैं
मजदूरों को रोजी रोटी नहीं मिल पा रही है.
मेदिनीनगर : नोटबंदी से हो रही परेशानी सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर राजद ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना की अध्यक्षता शंकर यादव ने की. मुख्य अतिथि पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की जनता परेशान है. नोटबंदी के कारण देश में अराजक की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
स्थिति में सुधार हो इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. अपने पैसे निकालने के लिए आम आदमी परेशान है. जबकि अमीरों के घरों में पुराने नोट के बदले नये नोट पहुंचा दिये गये हैं. सरकार ने भ्रष्टाचार, कालाधान व जालसाजी पर अंकुश लगाने का हवाला देते हुए नोटबंदी को सही करार दिया है लेकिन नये नोटों को लेकर देश में एक अलग तरह की कालाबाजारी चल रही है. इसे रोकने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. विशिष्ट अतिथि राजद के पूर्व विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को परेशान करने में लगे हैं. नोटबंदी के कारण घर से बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं किसान खाद, बीज नहीं खरीद पा रहे हैं. मजदूरों को रोजी रोटी नहीं मिल पा रहा है. निजी कंपनियों में काम कर रहे कर्मियों की छंटनी हो रही है. इस तरह नोटबंदी में जनता के समक्ष कई तरह की समस्याएं खड़ी कर दी है.
इस मामले को लेकर राजद जन आंदोलन चलायेगी. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि नोटबंदी सहित अन्य समस्याओं को लेकर राजद प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी किये जाने, जन वितरण प्रणाली के डीलरों द्वारा लाभुकों को समय पर राशन नहीं देने का भी मामला उठाया. धरना के बाद 11 सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा गया.
इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की गयी. मौके पर प्रदेश महासचिव मुमताज खां, युवा राजद अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिप सदस्य मुक्तेश्वर पांडेय, विश्वनाथ राम, महावीर चंद्रवंश,अशोक तिवारी, शिव प्रसादमेहता, सरताज खां, राज कुमारी देवी, बुधन सिंह यादव, संतोष कुमार यादव, उपाध्याय यादव, लवलेश प्रसाद यादव, रामाशंकर चौधरी, उमेश, ईश्वरी मेहता, ज्योति, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष आकाश गंगा सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement