Advertisement
मानव अधिकार विकास मंच के अध्यक्ष की हत्या
हमलवार का मोबाइल, जूता व तीन खोखा बरामद बलिंद्र मूल निवासी बिहार के अंबा थाना क्षेत्र के लखेया के निवासी थे घर में घुस कर गोली मारी, घटनास्थल पर ही हो गयी मौत मोहम्मदगंज(पलामू) : सोमवार की रात 7:45 बजे मोहम्मदगंज में मानव अधिकार विकास मंच के अध्यक्ष व ग्रामीण चिकित्सक बलिंद्र सिंह का उनके […]
हमलवार का मोबाइल, जूता व तीन खोखा बरामद
बलिंद्र मूल निवासी बिहार के अंबा थाना क्षेत्र के लखेया के निवासी थे
घर में घुस कर गोली मारी, घटनास्थल पर ही हो गयी मौत
मोहम्मदगंज(पलामू) : सोमवार की रात 7:45 बजे मोहम्मदगंज में मानव अधिकार विकास मंच के अध्यक्ष व ग्रामीण चिकित्सक बलिंद्र सिंह का उनके सहार बिहरा आवास में घुस कर गोली मार कर हत्या कर दी. श्री सिंह मूल रूप से बिहार के अंबा थाना क्षेत्र के लखेया गांव के रहनेवाले थे. करीब 25 वर्षों से मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के सहार बिहरा गांव में मकान बना कर परिवार के साथ रहते थे. उनकी पहचान इस क्षेत्र में एक ग्रामीण चिकित्सक के रूप में थी. घटना से पूर्व वे मंच के सदस्यों के साथ कुछ देर पहले मोहम्मदगंज बाजार से अपने आवास पहुंचे थे.
हमलवार की संख्या तीन बतायी गयी है. वे पहले से ही आवास के पीछे घात लगा कर बैठे थे. बलिंद्र सिंह के घर पहुंते ही उन पर हमला कर दिया. उन्हें तीन गोली मारी गयी. पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
हमलवार तक पहुंचने का मिला साक्ष्य : घटना के बाद भागने के क्रम में अपराधी का विभो कंपनी का एक फोन, एक पैर का जूता आैर तीन खाली कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों तक पहुंचने के लिए छानबीन में जुटी है. इधर, मंच के सचिव रामचंद्र मिश्र, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, राधा मेहता ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज : बलिंद्र कुमार सिंह का पुत्र मनीष कुमार सिंह ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस इस घटना को प्रेम- प्रसंग का मामला मान रही है. बलिंद्र सिंह की तीन पुत्री व एक पुत्र हैं. एक पुत्री की शादी हो चुकी है. दो अविवाहित हैं. पुलिस इस मामले का शीघ्र खुलासा करने आैर अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement