Advertisement
सभी पंचायत खुले में शौच से मुक्त होंगे
मेदिनीनगर : सोमवार को सदर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने की. संचालन बीडीअो मो जुल्फिकार अंसारी ने किया. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी.पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्य की समीक्षा में पाया गया कि सदर प्रखंड के सभी पंचायतों को खुले में […]
मेदिनीनगर : सोमवार को सदर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने की. संचालन बीडीअो मो जुल्फिकार अंसारी ने किया. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी.पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्य की समीक्षा में पाया गया कि सदर प्रखंड के सभी पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने की दिशा में जल्द ही कार्य शुरू होगा. सुदना ग्रामीण जल आपूर्ति योजना चार माह से बंद रहने का मामला पंचायत समिति सदस्यों ने उठाया. सदस्यों ने कहा कि इस योजना से जलापूर्ति बंद होने से सुदना पश्चिमी पंचायत व पूर्वी पंचायत में लोगों को काफी परेशानी हो रही है .
वैसे भी सुदना पूर्वी पंचायत के लोगों को इस जल आपूर्ति का लाभ नहीं मिल पा रहा था. इस मामले में विभाग के कनीय अभियंता ने कहा कि जल आपूर्ति के लिए कोयल नदी में जो पाइप बिछाया गया था वह बालू में धंस गया है. इस कारण जल आपूर्ति ठप है. प्रमुख ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि विभाग आम जनता की परेशानी को नहीं समझ रही है.
जलापूर्ति बंद होने से लोग काफी परेशान हैं. प्रमुख नेकनीय अभियंता को जल्द ही जलापूर्ति शुरू कराने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में सदस्यों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा कम राशन दिये जाने का मामला उठाया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अचल कुमार पांडेय को इस व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने यह बताया कि पल्स पोलियो अभियान की तैयारी की जा रही है. आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण पर भी चर्चा की गयी.
बैठक में 13वें व 14वें वित्त मद की राशि का प्रतिवेदन पंचायतों से मांगा गया. बैठक में उप प्रमुख अमित सिंह, अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे, सीडीपीओ अपर्णा कर्मकार, जीपीएस सुनील कुमार, पंसस अजय दुबे, सुषमा पाठक, मुकेश तिवारी, सतीश तिवारी, ललिता देवी, बसंती देवी, शांति कुमारी, सुरेश राम, सुधीर राज, राजेश बैठा, यदुवंशी सिंह, पूजा देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement