Advertisement
इंटर स्कूल क्विज में विद्यार्थियों ने लिया भाग
मेदिनीनगर : प्रभात खबर द्वारा आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन के प्रथम चरण में बुधवार को लिखित परीक्षा ली गयी. इसमें मेदिनीनगर के कई विद्यालय के काफी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. बताया गया कि परीक्षा सीनियर व जूनियर वर्ग में हुई. जूनियर ग्रुप में क्लास आठ से 10 व सीनियर ग्रुप […]
मेदिनीनगर : प्रभात खबर द्वारा आयोजित ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज कंपटीशन के प्रथम चरण में बुधवार को लिखित परीक्षा ली गयी. इसमें मेदिनीनगर के कई विद्यालय के काफी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
बताया गया कि परीक्षा सीनियर व जूनियर वर्ग में हुई. जूनियर ग्रुप में क्लास आठ से 10 व सीनियर ग्रुप में 10 से 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया. पहले चरण की परीक्षा स्कूल स्तर पर ली गयी. जिन विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया. उनके लिए स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था.क्विज कंपटीशन में विद्यार्थियों ने काफी उत्साह से भाग लिया. जिन विद्यालय के विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया उसमें वहां के निदेशक व प्राचार्य के देखरेख में परीक्षा हुई.प्रभात खबर से भी लोग मौजूद थे.
चियांकी स्थित एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य वीके पांडेय, शिक्षक आलोक कुमार, संत मरियम आवासीय विद्यालय में निदेशक अविनाश देव, प्राचार्य आदर्श देव, ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल में निदेशक रागिनी राय, विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन में अध्यक्ष बलिराम शर्मा, प्राचार्य शंकर दयाल, हेरिटेज इंटरनेशलन पब्लिक स्कूल में प्राचार्य समरजीत जाना,एलिट पब्लिक स्कूल मे डॉ रौशन सिन्हा,जमुने में स्थित माता द्रोपदी सिंह नामधारी गुरु गोविंद पब्लिक स्कूल के शिक्षक पी गुप्ता, चैनपुर मे स्थित रोटरी स्कूल आनंद शंकर में रेणु शर्मा परीक्षा के दौरान सक्रिय रही.
इस परीक्षा में प्रत्येक स्कूल से दोनों वर्गों के दो-दो टॉपरों का चयन किया जायेगा. जो दूसरे चरण के लिखित परीक्षा में भाग लेंगे. स्कूल से जुड़े लोगों की मानें, तो परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया. एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य वीके पांडेय ने कहा कि इस तरह के परीक्षा के आयोजन से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. ऐसे आयोजन जरूरी है.
ब्राइट लैंड स्कूल की निदेशक रागिनी राय ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा युग में यह आवश्यक है कि इस तरह के परीक्षा में विद्यार्थी भाग लें. ताकि वह जीवन के प्रारंभिक दौर से ही बेहतर करें, और उनमें प्रतियोगिता में भाग लेने की क्षमता का विकास हो. प्रभात खबर की यह एक बेहतर पहल है. हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन की आवश्यकता बतायी. कहा कि समय समय पर इस तरह की परीक्षा होने से बच्चों के ज्ञान क्षमता की वृद्धि होती है. प्रभात खबर की यह एक सराहनीय पहल है. संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर काफी उत्साह था. बच्चे चाहते है कि इस तरह का अवसर मिले, ताकि वह अपने प्रतिभा को विकसित कर सके. इस तरह का आयोजन समय समय पर जरूरी है. बच्चों की प्रतिभा और ज्ञान क्षमता के विकास के लिए प्रभात खबर की सराहनीय पहल है.
विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन आवासीय के प्राचार्य शंकर दयाल इस तरह की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन समय समय पर हो प्रभात खबर ने एक अच्छी शुरुआत की है. इस तरह की परीक्षा में शामिल होने से बच्चों में बेहतर करने की ललक पैदा होती है. साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा के प्रति भी आकर्षण बढ़ता है,और वह आगे की परीक्षा के प्रति भी निर्भीक बनते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement