Advertisement
लाह उत्पादन से गांवों की तसवीर बदलेगी : आयुक्त
लेस्लीगंज (पलामू) : लाह उत्पादन में वृद्धि को लेकर सोमवार को कुंदरी लाह बगान के परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आयुक्त राजीव अरुण एक्का, वन प्रमंडल पदाधिकारी रमेश चंद्र मुंडा व झास्को प्रबंधन निदेशक, ने उदघाटन किया. आयुक्त ने कहा कि सिर्फ सरकारी नौकरी पा कर ही बेरोजगारी दूर नहीं हो […]
लेस्लीगंज (पलामू) : लाह उत्पादन में वृद्धि को लेकर सोमवार को कुंदरी लाह बगान के परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आयुक्त राजीव अरुण एक्का, वन प्रमंडल पदाधिकारी रमेश चंद्र मुंडा व झास्को प्रबंधन निदेशक, ने उदघाटन किया.
आयुक्त ने कहा कि सिर्फ सरकारी नौकरी पा कर ही बेरोजगारी दूर नहीं हो सकती है, बल्कि गांवों में भी रोजगार के कई विकल्प हैं. लाह का उत्पादन पहले गांवों में अधिक होता था.
बाद में इसका उत्पादन घट गया. अब सरकार का भी प्रयास है कि लोगों को लाह उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाये. प्रशिक्षण के दौरान लाह उत्पादन को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. लाह उत्पादन सहयोग समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम किया गया था. रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी भागेस नंदा ने कहा कि लाह से लाखपति बना जा सकता है. आयुक्त ने मिनी सीड लैक प्रोसेसिगं प्लांट का भी निरीक्षण किया. बगान में बने डैम का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि लाह सहयोग समिति द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है. मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्णा राम, सचिव कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष ईश्वरी राम उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement