हैदरनगर,पलामू : प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी ने की. बैठक में पंसस अनिता देवी ने कहा कि परता सोन नदी से अवैध बालू का उठाव हो रहा है. इससे कृषि योग्य भूमि का लगातार कटाव हो रहा है. इस संबंध में बीडीओ ने खनन विभाग को लिखने की बात कही. विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र पासवान ने जविप्र की दुकानों तक सामान पहुंचानेवाली एजेंसी की मनमानी का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि एजेंसी द्वारा डीलरों का सामान रास्ते में भी बेच दिया जाता है. इस संबंध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजने का निर्णय लिया गया. बीटीएम संजय कुमार से समिति लगातार सामग्री वितरण की सूची की मांग करती आ रही है.
प्रस्ताव पारित कर बीटीएम के विरुद्ध जिला कृषि पदाधिकारी को भेजने का निर्णय लिया गया. नोखिला व रजौंधा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका की मनमानी का भी मामला सदस्यों ने उठाया. इस संबंध में महिला पर्यवेक्षिका निशी किरण को जांच कर रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सदस्यों से शाैचालय निर्माण आैर आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण में सहयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इसमें पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग के बगैर कार्य में तेजी लाना मुश्किल हो रहा है. बैठक में उप प्रमुख कमर रजा, बीपीओ चंद्रशेखर कुमार, नरेंद्र सिंह, जीपीएस जगजीवन राम, अरुण सिंह, यमुना प्रसाद यादव, कइली देवी, पंसस अमृता कुमारी, महेंद्र राम, अखिलेश राम, मनोज माैजूद थे.