Advertisement
विज्ञान के प्रति बच्चों में सोच पैदा करें: आरडीडीइ
मेदिनीनगर : जिला स्कूल के प्रशाल में बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया. जिले के सभी कोटि के हाई स्कूल व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा परियोजना रिर्पोट पेश किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक रामयतन राम व विशिष्ट अतिथि […]
मेदिनीनगर : जिला स्कूल के प्रशाल में बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया. जिले के सभी कोटि के हाई स्कूल व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में बच्चों द्वारा परियोजना रिर्पोट पेश किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक रामयतन राम व विशिष्ट अतिथि के रूप में पलामू डीइओ मीना राय मौजूद थी. मौके पर आरडीडीइ श्री राम ने कहा कि विज्ञान आज की जरूरत है.
इस तरह के आयोजन से बच्चों में निखार आता है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक विज्ञान के प्रति बच्चों में विशेष रूप से जानकारी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक सोच बच्चों में पैदा करें. श्री राम ने कहा कि आज विज्ञान काफी आगे बढ़ चुका है. बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता लानी होगी. डीइओ मीना राय ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा होती, उसे निखारने की जरूरत है. विज्ञान के प्रति सरकारी स्कूल के बच्चों में वैज्ञानिक सोच है. विद्यालय के शिक्षकों को सही गाइड लाइन देने की जरूरत है. कार्यक्रम में निर्णायक मंडली के रूप में जीएलए कॉलेज के प्रोफेसर आरके झा व प्रोफेसर एसके मिश्रा मौजूद थे. जिले के विभिन्न विद्यालय के छह बच्चों का चयन किया गया.
ग्रामीण क्षेत्र के कस्तुरबा विद्यालय के सतबरवा के प्रीति कुमारी, सीता हाई स्कूल के अंकित कुमार, पांकी हाई स्कूल के प्रिंस कुमार, सदर कस्तूरबा के आशा कुमारी, सर्वोदय बालिका विद्यालय के मेघा कुमारी, हुसैनाबाद कस्तुरबा विद्यालय के सुमन कुमारी का चयन किया गया. जिला समन्यवक साइंस शिक्षक विजय कमार ने बताया कि चयनित विद्यार्थी लोहरदगा में आयोजित राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि 25 से 27 नवंबर तक कार्यक्रम होगा. मौके पर शिक्षक रामाश्रय दुबे, मुकेश अग्रवाल, ममता कुमारी, अरुण गिरि सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement