हरिहरगंज : 11 सूत्री मांगों को लेकर एफिलियटेड कॉलेजों के शिक्षाकर्मियों की हड़ताल के समर्थन में हरिहरगंज के बालकिशोर सिंह इंटर कॉलेज व मोतीलाल महिला इंटर कॉलेज के कर्मियों ने धरना दिया. इस कारण शिक्षण कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा.
कॉलेज में ताला लटका रहा. प्राचार्य परशुराम सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद प्रसाद सिंह, रामशंकर मेहता, गंगांजली देवी सहित कई लोग मौजूद थे.