21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चना उत्पादन में पलामू बनेगा हब

मेदिनीनगर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन भारत सरकार के चना फसल बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत सोमवार को चियांकी क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में 60 किसानों के बीच 10 क्विंटल चना का बीज वितरित किया गया. बीज वितरण अनुसंधान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ डीएन सिंह व वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने किया. मौके पर मुख्य वैज्ञानिक डॉ सिंह […]

मेदिनीनगर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन भारत सरकार के चना फसल बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत सोमवार को चियांकी क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में 60 किसानों के बीच 10 क्विंटल चना का बीज वितरित किया गया. बीज वितरण अनुसंधान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ डीएन सिंह व वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने किया. मौके पर मुख्य वैज्ञानिक डॉ सिंह ने कहा कि 250 एकड़ में चना के बीज उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. चना बीज का पलामू हब बनेगा. इसी लक्ष्य को लेकर अनुसंधान केंद्र द्वारा कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पलामू में चना के खेती का अपार संभावना है. सरकार का प्रयास है कि किसानों को खेती के माध्यम से आत्म निर्भर बनाया जाये. चना से बीज उत्पादन से आर्थिक तरक्की होगी. वैज्ञानिक प्रमोद ने बताया कि किसानों को चना का बीज दिया जा रहा है.
उसका मूल्य दो माह बाद 155 रुपये किलो कि दर से लिया जायेगा. जो किसानों द्वारा उत्पादन किया जायेगा. उसको प्रमाणित बीज के चनों को सरकार खरीदेगी. इसे किसानों को 60-70 रुपये प्रति किलो अतिरिक्त लाभ होगा. उन्होंने किसानों को बताया कि खेत की अच्छी तरह से जुताई करके डेढ़ किलो डीएपी, 600 ग्राम पोटास प्रति कठा के हिसाब से देकर बीज बोने को कहा गया. बीज वितरण पाटन के सहदेवा, रजहारा, पडवा के गाडीखास व सदर प्रखंड के सिगंरा कला के किसानों के बीच दिया गया . इस मौके पर भाजपा नेता लव मेहता, मुनीश कुमार सिंह, आकाश महतो, संजय महतो, जयप्रकाश महतो, विजय कुमार सिंह, आनंद सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें